12 एपिसोड वाली एक सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज, 15 मिनट में आता है ऐसा ट्विस्ट; हिल जाएंगे दिल-दिमाग; बदल जाएगी सोच
Best Suspense Thriller Web Series: अगर आप ये सोच रहे हैं कि इस वीकेंड पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्या देखें, तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं. जी हां, आज हम आपके लिए एक ऐसी बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज के लेकर आए हैं, जिसको देखने के बाद आपका दिमाग काम करना बंद कर देगा और बस इसी सीरीज के बारे में सोचता रहेगा. ये अब तक की सबसे शानदार और बेस्ट वेबी सीरीज में से एक है 2024 में स्ट्रीम हुई थी. ऐसे में ये आपके लिए इस वीकेंड पर शानदार ऑप्शन हो सकता है.
अब तक की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज
अगर आपको भी थ्रिलर, रोमांस और ड्रामा से भरी वेब सीरीज पसंद हैं, तो आज हम आपके लिए एक ऐसी बेहतरीन वेब सीरीज लेकर आए हैं, जो जबरदस्त ट्रर्न और ट्विस्ट से भरपूर है. ये एक कोरियन सीरीज है, जो एक शादीशुदा कपल के इर्द-गिर्द घूमती है. इन दोनों की शादी को तीन साल हो चुके हैं, लेकिन ये दूसरे के बात नहीं करते. लेकिन उनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आता है, जो उनकी सोच और लाइफ को हमेशा के लिए बदल कर रख देता है. ये वेब सीरीज आपकी भी सोच को बदल कर रख देगी.
पिछले साल OTT पर हुई थी स्ट्रीम
ये वेब सीरीज पिछले साल 2024 में ओटीटी पर स्ट्रीम हुई थी. सीरीज में एक कपल की कहानी को दिखाया गया है, एक फोन कॉल जो उनकी पूरी की पूरी जिनकी ही बदल देती है. ये कहानी प्यार, सस्पेंस और इमोशन्स से भरपूर है, जो आपको आखिर तक बांधकर रखेगी. अगर आप के ड्रामा या सस्पेंस-थ्रिलर देखने के शौकीन है तो ये आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है. इस सीरीज का नाम 'व्हेन द फोन रिंग्स' है. इसको पार्क सांग-वू और वाई ड्यूक-ग्यू ने डायरेक्ट किया है और कहानी किम जी-वून ने लिखी है.
शादीशुदा कपल को आ रहे कॉल
सीरीज की शुरुआत पाइक सा-ऑन (यू योन-सोक) से होती है, जो एक उभरते हुए नेता हैं. उनकी पत्नी होंग ही-जू (चे सू-बिन) साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर हैं. दोनों की शादी को तीन साल हो चुके हैं, लेकिन उनके बीच बात बहुत कम होती है. उनकी शादी सिर्फ एक समझौता है. पहले एपिसोड के 15 से 20 मिनट के अंदर ऐसा एपिसोड आता है, जो दिमाग घुमा देता है. कोई सा-ऑन से बदला लेने के लिए ही-जू का किडनैप कर लेता है, जो किसी तरह किडनैपर का फोन लेकर भाग जाती है और रात 10 बजे सा-ऑन को कॉल करती है.
सीरीज में टर्न-ट्विस्ट घुमा देती है दिमाग
वो खुद को '406' बताती है और कहती है कि उसने अपनी किडनैपिंग का नाटक किया है. इस सीरीज में ऐसे कई दिमाग घुमा देने वाले टर्न-ट्विस्ट हैं. 'व्हेन द फोन रिंग्स' हाल के समय की सबसे शानदार ड्रामा सीरीज में से एक है. जिसमें मर्डर, कैडिनेपिंग, कॉन्ट्रैक्ट मैरिज, नकली मौत, फर्जी पहचान और राजनीतिक साजिश जैसी चीजें दिखाई गई हैं. इस सीरीज में कुल 12 एपिसोड हैं, जिसमें कूट-कूट कर रोमांच भरा गया है, जो आपको आखिर तक आपको बांधे रखती है. इसकी कहानी से लेकर स्टारकास्ट सब धांसू है.
वीकेंड पर OTT पर ले इसका मजा
ये सीरीज दिखाती है कि जब दो लोग एक-दूसरे को समझने की कोशिश नहीं करते, तो अक्सर रिश्ते टूट जाते हैं. अगर वो बात नहीं करते, तो अपने मन में एक-दूसरे को लेकर गलत धारणाएं बना लेते हैं. वे एक काल्पनिक कहानी गढ़ लेते हैं, जो सच नहीं होती. लेकिन अगर दोनों अपनी भावनाओं को खुलकर जाहिर करें, तो हालात बेहतर हो सकते हैं. 'व्हेन द फोन रिंग्स' का प्रीमियर 22 नवंबर, 2024 को MBC TV पर हुआ. इसमें 12 एपिसोड हैं और आप इस सीरीज को इस वीकेंड Netflix पर एंजॉय कर सकते हैं.