2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर.. तीन पीढ़ियों की कहानी कर देगी रोंगटे खड़े; 30 करोड़ के बजट में कमाए 106 करोड़; जल्द OTT पर देगी दस्तक

2024 Biggest Blockbuster Film On OTT: इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई, जिनमें कुछ हिट हुई तो कुछ को असफलता का सामना भी करना पड़ा. हालांकि, कुछ फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर भी रही, जिनमें से कुछ फिल्में ओटीटी पर दस्तक दे चुकी हैं और कुछ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल रिलीज हुई थी और बंपर कमाई की थी. अब ये फिल्म जल्द ओटीटी पर दस्तक देने वाली है.

वंदना सैनी Nov 03, 2024, 14:20 PM IST
1/5

2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

2024 Biggest Blockbuster Film On OTT ARM2024 Biggest Blockbuster Film On OTT ARM

इस बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने के बाद ओटीटी पर धूम मचा रही हैं. जैसे 'कल्कि 2898 एडी', 'स्त्री 2' जैसी कई और फिल्में. इसी साल एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स हासिल किया था और साथ ही झामफाड़ कमाई भी की थी. हालांकि, जो लोग इस फिल्म को देख नहीं पाए तो वो इसके ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं. जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. 

2/5

दो महीने पहले बॉक्स ऑफिस पर हुई थी रिलीज

2024 Biggest Blockbuster Film On OTT ARM2024 Biggest Blockbuster Film On OTT ARM

आज हम यहां जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं वो दो महीने पहले यानी सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हम यहां मलयालम स्टार टोविनो थॉमस की फिल्म 'एआरएम' (Ajayante Randam Moshanam) की बात कर रहे हैं. जिसने रिलीज होते ही सबसे ज्यादा सुर्खियों बटोरी. फिल्म ‘एआरएम’ को दर्शकों से खूब प्यार मिला और अब ये डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. 

3/5

रक्षकों की तीन पीढ़ियों पर आधारित है फिल्म

ये एक थ्रिलर-एक्शन फिल्म है. जिसकी कहानी कापी दिमाग घूमा देने वाली और रोंगटे खड़े कर देने वाली है. जो आपको एक अलग सफर पर ले जाती है. फिल्म की कहानी तीन पीढ़ियों के रक्षकों के बारे में है, जिन्हें एक खास खजाने की सुरक्षा का काम मिलता है. फिल्म में तीनों किरदार टोविनो थॉमस ने ही निभाया है. फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी, बल्कि अपने बजट का भी बहुत अच्छा इस्तेमाल करते हुए बड़ी सफलता हासिल की. फिल्म ने अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कमाई कर नया रिकॉर्ड बनाया था.  

4/5

बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हुई फिल्म

IMDb की रिपोर्ट के मुताबिक, टोविनो थॉमस की फिल्म ‘एआरएम’ (Ajayante Randam Moshanam) को बनाने में 30 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 106.59 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी, जिससे इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया. फिल्म में टोविनो थॉमस के साथ कृति शेट्टी, बासिल जोसेफ, कबीर दुहन सिंह, प्रमोद शेट्टी जैसे कई और कलाकार नजर आ रहे हैं. 

5/5

जल्द OTT पर दस्तक देने वाली फिल्म

जितिन लाल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ‘अजयन्ते रण्डम मोशनम’ (एआरएम) 8 नवंबर, 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इसकी जानकारी दी है. अच्छी खबर ये है कि फिल्म मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषा में भी उपलब्ध होगी. अगर आप इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देख पाए हैं तो अब चिंता की बात नहीं है, कुछ दिन और इंतजार कर लीजिए और फिर घर बैठे आराम से इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link