2024 की महाफ्लॉप एक्शन थ्रिलर फिल्म, रिलीज होते ही कर दिया था गुड़ गोबर, OTT पर छुड़ा दिए छक्के, नंबर 2 पर देखी जा रही सबसे ज्यादा
Mahaflop Movie Trending on OTT: कई फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें लेकर बज तो काफी बना होता है. लेकिन जब वो रिलीज होती हैं तो फिल्म का डब्बागुल हो जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जो साल 2024 की महाफ्लॉप फिल्म है. लेकिन जैसे ही ये फिल्म ओटीटी पर आई तो बवाल काट दिया. यहां तक कि चंद दिनों में टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हो गई.जानिए ये फिल्म कौन सी है और आप इसे कहां पर देख सकते हैं.
कौन सी है फिल्म?
जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे है वो 20 सितंबर, 2024 को थिएटर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में लीड रोल में सिद्धान्त चतुर्वेदी, मालविका मोहनन, राघव जुयाल, गजराज राव, राम कपूर और आर अर्जुन थे. इस मूवी ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया. ये फिल्म 'युध्रा' थी.
क्या है कहानी?
'युध्रा' फिल्म का निर्देशन रवि उद्यावर ने किया था. फिल्म की कहानी सिद्धांत के इर्द गिर्द घूमती है. जो स्वभाव से गुस्सैल है. बदले की आग में जल रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसके मां-बाप की हत्या ड्रग्स माफिया ने कर दी थी. उस वक्त वो बहुत छोटा था. पिता के एक दोस्त ने उसकी देखभाल की जो राजनीति में एक बड़ा नाम है.
मेकर्स खूब पछताए
ये फिल्म शुरुआत से लेकर आखिर तक एक्शन थ्रिल से भरपूर है. फिल्म में राघव जुयाल एक दम अलग अंदाज और लुक में विलेन के किरदार में हैं. मालविका मोहनन की ये बॉलीवुड की डेब्यू फिल्म थी. लेकिन रिलीज होते बुरी तरह पिट गई. लोगों को बिल्कुल भी फिल्म रास नहीं आई.
ओटीटी पर आते ही जमाया कब्जा
ये फिल्म थिएटर से उतरने के बाद 15 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई. फिल्म को आते ही महज कुछ दिन हुए हैं लेकिन प्राइम वीडियो की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में कब्जा जमा लिया है. यहां तक कि ये टॉप 2 पर रैंक कर रही है.
कलेक्शन और बजट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'युध्रा' फिल्म का बजट करीबन 50 करोड़ था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसने देशभर में 11.25 करोड़ और दुनियाभर में 14.38 करोड़ का कलेक्शन किया.