अगर वीकेंड पर बना रहे कोई प्लान, तो उस पर लगाए विराम; दिसंबर में OTT पर मचने वाला है धमाल, दस्तक देंगी ये 4 नई फिल्में

New OTT Releases In December: ये साल सिनेमा प्रेमियों के लिए काफी खास रहा है, क्योंकि इस साल वो सभी फिल्में रिलीज हुईं, जिनका वो लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इस साल ज्यादातर सिनेमाघर हाउसफुल ही रहें. ऐसे में ऐसे भी सिनेमा प्रेमी हैं, जो थिएटर्स में इस साल रिलीज हुई अपनी पसंदीदा फिल्म को नहीं देख पाए और उसके ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे. अगर आप भी उन्हीं प्रेमियों में शामिल हैं, तो तैयार हो जाइए. साल का आखिरी महीना चल रहा है और OTT पर फुल ऑन धमाल मचने वाला है. एक्शन से लेकर कॉमेडी तक ये तमाम नई रिलीज फिल्में ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं.

वंदना सैनी Sun, 01 Dec 2024-9:07 am,
1/5

दिसंबर में नई ओटीटी रिलीज

जब भी कोई नई फिल्म सिनेमाघरों में आती है, तो लोग उसका OTT पर आने का इंतजार करते हैं. अगर आप भी अपनी पसंद की फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देख पाए और उसका ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं, तो तैयार हो जाइए. 4 ऐसी नई फिल्में जो पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं, अब दिसंबर में ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं. मतलब, थिएटर में रिलीज होने के बाद इन फिल्मों का ओटीटी पर आने का समय अब पास आ चुका है. तो चलिए, बताते हैं कौनसी हैं वो 4 नई फिल्में. 

2/5

आलिया भट्ट की जिगरा

सबसे पहले बात करते हैं आलिया भट्ट की 'जिगरा' की. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे वासन बाला ने निर्देशित किया है और देबाशीष इरेंगबाम के साथ लिखा है. ये फिल्म 11, अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी,लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन के तहत बनाई गई है, जिसमें आलिया भट्ट और वेदांग रैना नजर आ रहे हैं. इसकी कहानी भाई-बहन की ईद-गिर्द घूमती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म 6 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. 

3/5

सूर्या और बॉबी देओल की कंगुवा

'कंगुवा' एक पैन इंडिया फिल्म है, जो मूल रूप से तमिल एक्शन फिल्म है. इसका निर्देशन शिवा ने किया है और इसे स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशंस ने मिलकर बनाया है. ये फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि, ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई. फिल्म में सूर्या ने बॉबी देओल, दिशा पटानी, नटराजन सुब्रमण्यम, केएस रविकुमार जैसे कई कलाकार नजर आ रहे हैं. ये बॉबी देओल और दिशा पटानी का तमिल डेब्यू है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म 27 दिसंबर को ओटीटी पर भी रिलीज हो सकती है.

4/5

अजय देवगन की सिंघम अगेन

'सिंघम अगेन' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे रोहित शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट, जियो स्टूडियो और देवगन फिल्म्स ने मिलकर सह-निर्मित किया है. फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर भी अहम किरदारों में हैं. ये शेट्टी की कॉप यूनिवर्स सीरीज की पांचवीं फिल्म है और जो 13 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. 

5/5

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म

'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' एक शानदार कॉमेडी फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी एक सीडी के ईद-गिर्द घूमती है, जो उन्होंने अपने हनीमून पर बनाई थी. इसे राज शांडिल्य ने लिखा और निर्देशित किया है और ये टी-सीरीज फिल्म्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स, वाकाओ फिल्म्स और कथावाचक फिल्म्स द्वारा बनाई गई है. यह फिल्म 11, अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म भी दिसंबर में ओटीटी पर आ सकती है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link