2 घंटे 24 मिनट की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, गायब होती जवान लड़कियां... `दृश्यम`-`पुष्पा` से भी फाडू है ये साउथ की मूवी

अगर आप ओटीटी पर फिल्में देखने के शौकीन हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन सी देखें जो जबरदस्त कहानी और शानदार एक्टिंग से लबरेज हो. तो हम What to Watch सीरीज में लाते हैं ऐसी ही फिल्में, जहां आपको मिलती है एक शानदार फिल्म का सजेशन, जिसमें हम आपको बताते हैं फिल्म की कहानी और कास्ट से जुड़ी बातें. तो चलिए आज बताते हैं कि कौन सी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म देख सकते हैं.

वर्षा Jan 02, 2025, 14:25 PM IST
1/5

What to Watch: साउथ की देखिए शानदार थ्रिलर-सस्पेंस फिल्म

अगर आप ओटीटी पर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो What to Watch सीरीज में हम आपके लिए लाए हैं एक झन्नाटेदार मनोवैज्ञानिक-थ्रिलर फिल्म जहां सस्पेंस तो कूट-कूटकर भरा है. फिल्म को आप ओटीटी पर आसानी से देख सकते हैं वो भी घर बैठे. तो चलिए इस शानदार कहानी से आपको रूबरू करवाते हैं.

2/5

बोगेनविलिया फिल्म

इस थ्रिलर फिल्म का नाम 'बोगेनविलिया' (Bougainvillea) है. जो कि एक मलयालम साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. जिसे अमल नीरद ने डायरेक्ट किया है. वहीं डायरेक्टर जो  बिग बी से लेकर बिलाल जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं. ये फिल्म 17 अक्टूबर 2024 को रिलीज हुई थी. अब आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं.

3/5

बोगेनविलिया के बारे में

'बोगेनविलिया' की कास्ट की बात करें तो इसमें पुष्पा स्टार फहाद फासिल लीड रोल में हैं. तो अब समझ जाइए कि ये मूवी कितना एक्साइटेड करने वाली होगी. उनके अलावा ज्योतिर्मयी, कुंचाको बोबन भी हैं. फिल्म 2 घंटे 24 मिनट की है. शुरुआत के 10-12 मिनट बाद ही कहानी शुरू हो जाती है. फर्स्ट हाफ आपको बिल्कुल इंप्रेस करके रख देगा. लेकिन सेकेंड हाफ आपको थोड़ा प्रेडिक्टेबल भी लग सकता है. फिल्म जब रिलीज हुई थी तो इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. लेकिन ओटीटी पर इसे काफी सराहा गया है.

 

4/5

फिल्म की कहानी

एक औरत का एक्सीडेंट हो जाता है. फिर धीरे धीरे उसकी यादाश्त जाने लगती है. मगर शहर में तीन लड़कियां मिसिंग हो गई हैं. उन तीनों ही लड़कियों को उसी महिला के साथ आखिरी बार देखा गया था. जिस खूंखार विलेन ने उन्हें उठाया है वो काफी हैवान है. पुलिस इस केस की जांच शुरू करती है. उस औरत से पूछताछ करती है. लेकिन उस महिला को कुछ याद नहीं आ रहा होता. 

5/5

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी के अलावा सिनेमेटोग्राफर काफी बढ़िया लगती है. बैकग्राउंड म्यूजिक भी कहानी को आगे बढ़ने में मदद देता है. लेकिन डायरेक्टर की कसावट और मिल जाती तो ये फिल्म सुपर से डुपर हिट हो जाती है. हालांकि वन टाइम वॉच ये फिल्म है ही. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link