दुनिया की सबसे ज्यादा नोट छापने वाली फिल्म, जिसने 1700 करोड़ी `पुष्पा 2` को भी दी धोबी पछाड़, बजट से 45 गुना ज्यादा किया कलेक्शन

2024 World`s Most Profitable Movie: दुनिया की सबसे ज्यादा मुनाफे वाली फिल्म के बारे में जानते हैं? जो पुष्पा 2 से लेकर इनसाइड आउट 2 को भी पछाड़ देती है. वो फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी तगड़ी कमाई की कि आजतक मेकर्स नोट गिनने में लगे हैं. चलिए बताते हैं 2024 की सबसे ज्यादा प्रॉफेटेबल फिल्म.

वर्षा Dec 28, 2024, 21:01 PM IST
1/5

दुनिया की सबसे ज्यादा नोट छापने वाली फिल्म 2024 में

साल 2024 बॉक्स ऑफिस के लिहाज से कुछ खास नहीं रहा. बॉलीवुड की बात करें  तो स्त्री 2 जैसी फिल्म ही सिर्फ ब्लॉकबस्टर कहलाई तो साउथ की कई बड़ी फिल्में बिग बजट होने के बावजूद फ्लॉप हो गईं. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2, पुष्पा 2 से लेकर कल्कि जैसी फिल्मों का ढंका बजा. लेकिन क्या आप जानते हैं साल 2024 की सबसे प्रॉफेटेबल फिल्म कौन सी है? वो फिल्म जिसने मुनाफे के मामले में तो 1700 करोड़ की पुष्पा 2 को भी मात दे दी. जिसने अपने बजट से 45 गुना ज्यादा प्रॉफिट कमाया. चलिए बताते हैं. 

2/5

2024 की सबसे प्रॉफिट वाली फिल्म टेरिफायर 3

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस की बात करें तो इस साल इनसाइड 2, डेडपूल से लेकर जोकर 2 जैसी कई बड़ी फिल्में आईं. कुछ सुपरडुपर हिट रही तो जोकर 2 जैसी फिल्म ने निराश कर दिया. मगर साल 2024 की सबसे प्रॉफिट वाली फिल्म 'टेरिफायर 3' थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर ढंका बजा दिया था. इसने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड भी तोडे़.

3/5

टेरिफायर 3 एक हॉरर फिल्म, इसका बजट कलेक्शन

'टेरिफायर 3' एक हॉरर फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था.  इसने बजट की तुलना में 45 गुना ज्यादा कमाई की. ये 2 मिलियन डॉलर (करीब 17 करोड़ रुपये) में बनी थी. लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 90 मिलियन डॉलर (768 करोड़ रुपये) का कारोबार या. मतलब ये कि इसका कारोबार 45 गुना ज्यादा रहा.

4/5

कैसे दी सभी फिल्मों को धोबी पछाड़

इस लिहाज से 'टेरिफायर 3' साल 2024 की दुनिया की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बन जाती है. अगर बात करें साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की तो ये 'इनसाइड आउट 2' थी जिसका बजट 200 मिलियन डॉलर था. ऐसा ही तगड़ा बजट डेडपूल एंड वोल्वरीन का भी था.  इन बड़ी फिल्मों ने बजट से 6-8 गुना ज्यादा कमाई की. लेकिन प्रॉफिट में ये 'टेरिफायर 3' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाती है.

5/5

पुष्पा 2 भी इस मामले में अभी तक पीछे

वहीं भारत की बात करें तो ये है अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2. जो 500 करोड़ के बजट में बनीं और अबतक 1700 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. मतलब कि अभी तक मोटे तौर पर पुष्पा 2 ने बजट से 5 गुना ज्यादा कमा लिए हैं. लेकिन 'टेरिफायर 3' ने तो 45 गुना ज्यादा कमाए थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link