2 घंटा 5 मिनट की सबसे महंगी फिल्म, अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड, मेकर्स ने कमाया अनलिमिटेड पैसा

Worlds Highest Grossing Movie: हर साल कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की जाती है. जिनमें से कुछ ताबड़तोड़ कमाई करती है तो कई रिकॉर्ड बना जाती है. इन फिल्में में एवेंजर अवतार, स्त्री 2, पुष्पा 2 जैसी कई फिल्में शामिल है. हालांकि हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जो आई तो सालों पहले थी, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड बनाकर गई थी कि हर किसी को याद रह गया और कोई भी फिल्म इस मूवी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. इस फिल्म ने 45 गुना ज्यादा कमाई की थी. चलिए बताते हैं आपको इस फिल्म के बारे में.

काजोल गुप्ता Jan 30, 2025, 19:25 PM IST
1/5

सबसे महंगी फिल्म

Worlds Highest Grossing MovieWorlds Highest Grossing Movie

बॉलीवुड से लेकर साउथ और हॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्हें दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी की है और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए है. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसने अपनी कमाई से सभी को हिला दिया था और आज तक इस फिल्म की कमाई के रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं पाया है. क्या आपने इस फिल्म को देखा है? 

2/5

बजट से 45 गुना ज्यादा कमाया

Worlds Highest Grossing MovieWorlds Highest Grossing Movie

इस फिल्म का नाम 'टेरिफायर 3' है. ये फिल्म साल 2024 में आई है. वैसे तो बीते साल यानी 2024 में कई बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी. जिनमें स्त्री 2, पुष्पा 2, जोकर 2 जैसी कई फिल्में शामिल थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'टेरिफायर 3' ने जो धमाल मचाया, वैसा कोई नहीं मचा पाया. इस फिल्म ने अपने बजट से 45 गुना ज्यादा कमाया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई भी की थी. 

3/5

टेरिफायर 3 एक्शन-थ्रिलर हॉरर फिल्म

'टेरिफायर 3' एक एक्शन-थ्रिलर हॉरर फिल्म है. इस फिल्म में लॉरेन लावेरा, डेविड हावर्ड थॉर्नटन, एंटोनेला रोज़ जैसे कलाकार हैं. इस हॉरर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल मचाया था. हालांकि इसके रिलीज से पहले फ्रांस में इसे लेकर विवाद हुआ था. इस फिल्म को डेमियन लियोन ने बनाया है. ये एक अमेरिकी फिल्म है. 

4/5

768 करोड़ रुपए की कमाए

बता दें कि 'टेरिफायर 3' काफी ज्यादा हॉरर फिल्म है. ये फिल्म 2 मिनियन डॉलर यानी 17 करोड़ रुपए में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 90 मिलियन यानी 768 करोड़ रुपए की कमाई की थी. जिसके चलते इस फिल्म ने अपने बजट से 45 गुना ज्यादा कमाई की है. 

5/5

2 घंटा 5 मिनट की ये फिल्म

बता दें कि अगर आपको हॉरर फिल्में देखना पसंद है तो ही आप इस फिल्म को देखें. क्योंकि ये फिल्म काफी ज्यादा हॉरर है. इस फिल्म  देखने के दौरान लोग थिएटर से बाहर निकलकर उल्टी करने लगे थे. ये फिल्म 2 घंटा 5 मिनट की है. इसे आप प्राइम वीडियो स्टोर, यूट्यूब, एप्पल टीवी स्टोर पर देख सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link