2025 में फुल फॉर्म में लौट रहे अक्षय कुमार, 1-2 नहीं लाने वाले हैं आधा दर्जन फिल्में, इस बार मचाएंगे बॉक्स ऑफिस पर तबाही

Akshay Kumar Upcoming Movies 2025: इस साल 2024 सिनेमाघरों में कई बड़े सितारों की बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं, जिनको दर्शकों का मिला-जुला रिएक्शन मिला. कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहीं, जबकि कुछ फ्लॉप हो गईं. 2024 में अक्षय कुमार की भी कई फिल्में आईं, लेकिन वे दर्शकों का दिल नहीं जीत पाईं. ऐसे में अब फैंस को उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है और उनसे काफी उम्मीदें भी हैं. आने वाले दिनों में खिलाड़ी कुमार कई फिल्में लेकर आ रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं. अगर आप भी उनके फैन और उनकी आने वाली फिल्मों का वेट कर रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट.

वंदना सैनी Dec 12, 2024, 14:30 PM IST
1/7

2025 में अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में

अक्षय कुमार ने 33 साल पहले 'सौगंध' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस से दर्शकों का खूब जीता. हालांकि, काफी समय से उनके बड़े पर्दे पर फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ रहा है. इसी साल 2024 में भी अक्षय की कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन सभी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉर रहीं. हालांकि, आने वाले समय में वो कई और फिल्में लेकर लौट रहे हैं, जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. साथ ही उन फिल्मों से काफी उम्मीदें भी हैं. चलिए बताते हैं उन फिल्मों के बारे में. 

2/7

स्काई फॉर्स

अक्षय कुमार अपनी नई एक्शन फिल्म 'स्काई फॉर्स' के साथ अगले साल 2025 की शुरुआत करेंगे. उनकी ये फिल्म 24, जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म की कहानी 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान भी मुख्य भूमिका में दिखेंगी. फैंस को उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और वे बेसब्री से इसकी रिलीज के वेट कर रहे हैं. 

3/7

शंकरा

साल 2025 में अक्षय कुमार की कई आने वाली फिल्मों में 'शंकरा' का भी नाम शामिल है. इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे नजर आएंगे. 'शंकरा' एक बड़ी फिल्म मानी जा रही है और इसके रिलीज होने की तारीख 14 मार्च, 2025 हो सकती है. ये फिल्म दर्शकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगी और इसमें रोमांचक कहानी के साथ-साथ जबरदस्त अभिनय देखने को मिलेगा. 

4/7

जॉली एलएलबी 3

ये अरशद वारसी की 2013 में आई फिल्म 'जॉली एलएलबी' का तीसरा सीक्वल है. इसका दूसरा सीक्वल 2017 में आई था, जिसमें अक्षय कुमार नजर आए थे. अब इस फिल्म का तीसरा सीक्वल बनाया जा रहा है, जो अगले साल 2025 में रिलीज होगा, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी नजर आएगी. दर्शकों को इन दोनों की साथ में बेहतरीन कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिलेगा, जो पहले के पार्ट्स की तरह ही दिलचस्प और मजेदार होगा. 

5/7

हाउसफुल 5

फैंस को अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्में काफी पसंद है. ऐसे में उनकी की कॉमेडी फिल्में हैं, जिनके सीक्वल आ चुके हैं और उनको काफी पसंद भी किया गया है. ऐसे में 2010 में आई 'हाउसफुल' फ्रेचाइसी की का पांचवा सीक्वल है. अब तक इस फिल्म के चार पार्ट आ चुके हैं और अगले साल 2025 में इसका पांचवां पार्ट रिलीज होगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिसमें कई स्टार्स साथ नजर आने वाले हैं. 

6/7

वेलकम टू जंगल

इस लिस्ट में उनका एक और कॉमेडी फिल्म 'वेलकम टू जंगल' का नाम शामिल है, जो उनकी 2007 में आई कॉमेडी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वेलकम' का सीक्वल है, जिसके अब तक कई सीक्वल आ चुके हैं. अब फैंस को फरहाद समाज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का इंतजार है, जिनमें एक साथ अक्षय कुमार के अलावा दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज जैसे कई और कलाकार नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है. 

7/7

भूत बांग्ला

इसके अलावा अक्षय कुमार एक हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर भी आने वाले हैं, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. हालांकि. ये फिल्म अगले साल तो नहीं, लेकिन 2026 में रिलीज होगी. हाल ही में अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका खुलासा किया था. इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं, जिनके साथ अक्षय पहले भी कई हिट फिल्में कर चुके हैं. फिल्म की कहानी और कलाकारों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link