इंडस्ट्री की वो हीरोइन, जो छोटे से रोल से बन गई थी बड़ी स्टार, बीते साल की 3 बड़ी फिल्में; लेकिन नहीं मिला वो पुराना स्टारडम
Guess This Bollywood Actress: इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनको अपनी पहचान बानने के लिए सालों लगे गए. तब जानकर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है. आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सालों पहले इंडस्ट्री में अपने कदम रखे थे. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. इसके सालों बाद उनके हाथ एक ऐसी फिल्म लगी, जिसने रातों-रात उनको सुपरस्टार बना दिया. हालांकि, इस फिल्म के बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनको वा पहचान नहीं मिली, जो एक फिल्म से मिली थी.
2024 में रिलीज हुई कई बड़ी फिल्में
2020 से लेकर 2022 तक कोरोना जैसी महामारी की मार झेलने के बाद 2023 की शुरुआत फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी शानदार रही. साल की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' से हुई, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद साल के आखिर तक कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल करने के साथ-साथ जानदार कमाई भी की. इन फिल्मों में कई ऐसे कलाकार भी थे, जो लंबे समय से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. उन्हीं में से एक ये एक्ट्रेस भी है.
कौन है ये बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस?
हम यहां जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उन्होंने 8 साल पहले इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन उनको वो स्टारडम नहीं मिला, जिसकी चाह में उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन 2023 में उनकी किस्मत ऐसी बदली की एक छोटे से रोल से ही वो रातों-रात स्टार बन गईं. जी हां, आप एक दम सही समझे. हम यहां तृप्ति डिमरी की बात कर रहे हैं. तृप्ति ने 2017 में 'पोस्टर बॉयज' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद वो 'लैला मजनू', 'बुलबुल', 'कला' जैसी फिल्मों में नजर आईं.
एक छोटे से रोल ने बना दिया था बड़ा स्टार
इसके बाद, 2023 में वो रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' में नजर आईं, जिसमें उन्होंने जोया का छोटा सा रोल प्ले किया था और रातों-रात बड़ी स्टार बन गईं. इस फिल्म से ही उनको 'भाभी 2' का टैग मिला था. इसके बाद हर मेकर की पहली पसंद तृप्ति बन गई थी. इतना ही नहीं, उन्होंने नेशनल क्रश तक का खिताब अपने नाम कर लिया था. यही वजह थी कि 2024 में तृप्ति को बड़े प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिलेगा, लेकिन वो दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं और वो स्टारडम हासिल नहीं कर पाईं.
2024 में नहीं मिला वो 2023 वाला स्टारडम
पिछले साल 2024 में तृप्ति डिमरी की तीन बड़ी फिल्मों में नजर आईं, ‘बैड न्यूज’, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘भूल भुलैया 3’. जिनमें से ‘बैड न्यूज’ ने बॉक्स ऑफिस पर 115.74 करोड़ रुपए कमाए, लेकिन फिल्म की लाइमलाइट विक्की कौशल और उनके हिट गाने ले गए. वहीं, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी, जिसमें उनका रोल कम ही था. फिल्म की सफलता का पूरा क्रेडिट कार्तिक आर्यन को मिला.
अभी करनी पड़ेगी और मेहनत
फैंस का मानना था कि तृप्ति को इन फिल्मों में सिर्फ उनकी ‘एनिमल’ से मिली लोकप्रियता के चलते कास्ट किया गया था. 2024 में तृप्ति को कोई इम्प्रेसी और अट्रैक्टिव रोल नहीं मिले. उन्हें उम्मीद थी कि इस साल वे इंडस्ट्री में अपनी पहचान और भी मजबूती से बना पाएंगी, लेकिन ऐसा हो न सका. बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए उन्हें अभी और मौके और बेहतरीन किरदारों का इंतजार करना होगा. हालांकि, उनके फैंस उनके सपोर्ट में और उनसे बेहद प्यार करते हैं, जो आगे बढ़ने में उनके साथ हैं.