30 जनवरी.. वो अनलकी डेट जिस दिन रिलीज होते ही फिल्में हो जाती हैं फ्लॉप, आखिर की 3 रहीं बड़ी डिजास्टर

Bollywood Movies Unlucky Date: 30 जनवरी.. वो तारीख जो बॉलीवुड के लिए कभी अच्छी साबित नहीं हुई. इस दिन बॉलीवुड की जितनी भी फिल्में रिलीज हुईं सभी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप रहीं. अब तक इस तारीख पर सात फिल्में रिलीज हुई हैं, लेकिन इनमें से एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास सफल नहीं रही. खास बात ये है कि इन सात में से चार फिल्में तो ऐसी हैं, जो फ्लॉप ही नहीं बल्कि बड़ी डिजास्टर साबित हुईं. ऐसा लगता है कि 30 जनवरी का दिन फिल्मों के लिए शुभ नहीं हैं. आइए, उन सभी फिल्मों के बारे में जानते हैं, जो इस तारीख पर रिलीज हुईं और डूब गईं.

वंदना सैनी Jan 30, 2025, 12:40 PM IST
1/7

विनाशक (1998)

Bollywood Unlucky Date 30 JanuaryBollywood Unlucky Date 30 January

सबसे पहले बात करते हैं 30 जनवरी, 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'विनाशक' की. इसका निर्देशन रवि देवान ने किया था. फिल्म में सुनील शेट्टी, रवीना टंडन और डैनी डेन्जोंगपा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. इस फिल्म का बजट लगभग 6 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10.73 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. 

2/7

पाप (2004)

Bollywood Unlucky Date 30 JanuaryBollywood Unlucky Date 30 January

30 जनवरी, 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'पाप' का निर्देशन पूजा भट्ट ने किया था. इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में जॉन अब्राहम, उदिता गोस्वामी, गुलशन ग्रोवर, और मोहन आगाशे जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म का बजट लगभग 5 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि, ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. 

3/7

लक बाय चांस (2009)

फिल्म 'लक बाय चांस' 30 जनवरी, 2009 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया था. इस फिल्म में फरहान अख्तर, कोंकणा सेन शर्मा, ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया, जूही चावला, संजय कपूर, ईशा शरवानी, और अली खान जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में ऋतिक रोशन का भी कैमियो भूथा. इस फिल्म का बजट लगभग 18 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 21.6 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई थी. 

4/7

खामोशियां (2015)

30 जनवरी, 2015 को रिलीज हुई फिल्म 'खामोशियां' का निर्देशन करन दारा ने किया था. इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में अली फज़ल, सपना पब्बी और गुरमीत चौधरी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का बजट लगभग 11 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 19.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि, ये हॉरर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत साबित हुई थी. फिल्म की कहानी और डायरेक्शन लोगों को पसंद नहीं आया था. 

5/7

हवाईजादा (2015)

30 जनवरी, 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'हवाईजादा' का निर्देशन विभु पुरी ने किया था. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी शारदा जैसे कलाकार नजर आए हैं. इस फिल्म का बजट लगभग 25 करोड़ रुपये था  और इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म का कहानी और कलाकारों के किरदार लोगों के सिर के ऊपर से निकल गए थे. ये फिल्म फ्लॉप ही नहीं बल्कि बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी. 

6/7

रहस्य (2015)

30 जनवरी, 2015 को रिलीज हुई फिल्म 'रहस्य' का निर्देशन मनीष गुप्ता ने किया था. इस फिल्म की कहानी आरुषि हत्याकांड से प्रेरित थी. इस फिल्म में के के मेनन, आशीष विद्यार्थी, टिस्का चोपड़ा और मीता वशिष्ठ जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. इस फिल्म का बजट लगभग ₹6 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ₹2.8 करोड़ की कमाई की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी. फिल्म का क्लाइमैक्स लोगों को पसंद नहीं आया था. 

7/7

चल गुरु हो जा शुरू (2015)

30 जनवरी, 2015 को रिलीज हुई फिल्म 'चल गुरु हो जा शुरू' का निर्देशन मनोज शर्मा ने किया था. इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में चंद्रचूड़ सिंह, हेमंत पांडे, ब्रजेश काला, मिस मारिया, ब्रजेश हीरजी, टिंकू तलसानिया, गोविंद पांडे, और गीता बिष्ट जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म का बजट लगभग ₹3 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ₹1.5 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link