ईसाई धर्म छोड़ बनीं सनातन.. मां चाहती थी हो क्रिश्चियन वेडिंग; फिर भी नयनतारा-विग्नेश ने हिंदू रीति-रिवाज से की शादी
Nayanthara On Converting From Christianity: नयनतारा इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री `नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल` को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है, जो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस डॉक्यूमेंट्री में उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ से जुड़ी खुलासे हुए हैं, जिन्होंने सभी को हैरान कर दिया. जिनमें उनके धर्म परिवर्तन से लेकर विग्नेश शिवन से डेटिंग और शादी की बात भी शामिल है.
धर्म परिवर्तन और शादी पर बोलीं नयनतारा
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड और अपने फैंस के बीच अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली लेडी सुपरस्टार नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और इस समय काफी चर्चा में बनी हुई है. इस डॉक्यूमेंट्री में उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी के कई राज सामने आए हैं. इसमें उनके धर्म, विग्नेश शिवन के साथ डेटिंग और शादी पर भी बात की गई है. नयनतारा और विग्नेश शिवन ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2022 में शादी की थी.
(फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स)
तिरुपति मंदिर में होने वाली थी शादी..
उनकी शादी पहले तिरुपति मंदिर में होने वाली थी, लेकिन आखिरी समय पर उनको अरेंजमेंट्स की दिक्कतों केचलते जगह बदलनी पड़ी. इसके बाद उन्होंने महाबलीपुरम के शेरेटन ग्रैंड चेन्नई रिज़ॉर्ट और स्पा में शादी की, जिसकी सारी तैयारियां सिर्फ दस दिनों में की गई थीं. विराट कोहली-अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादियों के अरेंजमेंट्स करने वाली टीम शादी स्क्वाड ने इस इवेंट का आयोजन किया. 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में उन्होंने बताया कि शादी की जगह बदलने के बाद भी कपल ने अपनी शादी की तारीख को नहीं बदला और उसी तारीख पर शादी करने का फैसला किया.
(फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स)
मां चाहती थी क्रिश्चियन वेडिंग हो
साथ ही नयनतारा ने ईसाई धर्म से हिंदू धर्म अपनाने के बाद हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा, 'मैं जन्म से ईसाई हूं, इसलिए मेरी मां चाहती थीं कि मैं शादी के दिन ईसाई दुल्हन की तरह तैयार हूं. लेकिन अब जब मैंने हिंदू धर्म अपना लिया है और हमारी शादी हिंदू तरीके से होनी है, तो मैंने सोचा कि इसमें दोनों धर्मों का सुंदर मेल होना चाहिए. इसलिए हमने हिंदू शादी को थोड़ा अंग्रेजी अंदाज के साथ मनाने का फैसला किया'. डायना कुरियन के नाम से जन्मी नयनतारा ने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम बदल लिया.
(फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स)
शादी में शामिल हुए थे कई बड़े सितारे
नयनतारा की शादी में भारतीय सिनेमा के कई बड़े नाम शामिल हुए, जिनमें रजनीकांत, मणिरत्नम, शाहरुख खान, एटली, सूर्या और ज्योतिका शामिल हैं. शादी के अगले दिन कपल आशीर्वाद के लिए तिरुपति मंदिर भी पहुंचे थे. शादी के बाद दोनों सरोगेसी के जरिए जुड़वां बेटों उइर और उलग के माता-पिता बने. नयनतारा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा नयनतारा अपनी इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर सुपरस्टार धनुष के साथ विवादों में भी बनी हुई हैं.
(फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स)
डॉक्यूमेंट्री को लेकर नयनतारा और धनुष के बीच विवाद
नयनतारा और धनुष इस डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' विवाद को लेकर काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं. धनुष का आरोप है कि इस डॉक्यूमेंट्री में उनकी फिल्म 'नानुम राउडी धान' के एक सीन का 3 सेकंड का वीडियो बिना उनकी अनुमति के इस्तेमाल किया गया. इस वजह से धनुष ने नयनतारा को 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है. वहीं, एक्ट्रेस ने भी ओपन लेटर लिखकर धनुष पर कई सारे आरोप लगाए थे. नयनतारा का कहना है कि उन्होंने एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) के लिए धनुष से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया.
(फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स)