48 की उम्र में भी 28 का हुस्न, 10 लोगों के साथ रहा रिलेशनशिप, बिना ब्याही बनी 2 बच्चों की मां, पहचाना कौन?
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही नेक दिल इंसान भी हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां उनकी एक से एक ग्लैमरस तस्वीरें देखने को मिलती हैं. चलिए आपको भी सुष्मिता सेन वो दिलकश तस्वीरें दिखाते हैं जिन्हें देख आप भी कहेंगे कि ये 48 की नहीं 28 की लगती हैं.
सुष्मिता सेन की उम्र
ये अदाकारा हैं सुष्मिता सेन. खूबसूरती के मामले में सुष्मिता सेन का कोई जवाब नहीं. वह अब 48 साल की हो गई हैं. अब तक कुंवारी हैं. मगर मां बन चुकी हैं. उनकी दो प्यारी प्यारी बेटियां हैं. बड़ी बेटी तो उनकी बहन सी लगती हैं. चलिए आपको सुष्मिता सेन की ग्लैमरस फोटोज के साथ परिवार से भी रूबरू करवाते हैं.
सुष्मिता सेन का निकनेम
सुष्मिता सेन का निकनेम सुष और टीटू है. 19 नवंबर 1975 को उनका जन्म हैदराबाद में हुआ. हालांकि उनका होमटाउन कोलकाता है. सुष्मिता सेन ने मॉडलिंग के जरिए करियर की शुरुआत की और फिर मिस यूनिवर्स बनकर इतिहास रच दिया.
सुष्मिता सेन के पिता
एक्ट्रेस ने इंग्लिश ऑनर्स और जर्नलिज्म की पढ़ाई की हुई है. सुष्मिता सेन के पिता का नाम शुबीर सेन हैं जो कि पूर्व इंडियन एयरफोर्स विंग के कमांडर हैं. एक्ट्रेस की मां का नाम सुब्रा सेन हैं जो कि ज्वैलरी डिजाइनर हैं. एक्ट्रेस का एक भाई राजीव सेन हैं.
सुष्मिता सेन की दो गोद ली हुई बेटियां
सुष्मिता सेन का मुंबई में वर्सोवा में घर हैं. मिस यूनिवर्स बनने के बाद एक्ट्रेस ने दो बेटियों को गोद लिया. वैसे तो सुष्मिता ने आजतक शादी नहीं की लेकिन उन्होंने मां बनने का फैसला लिया. उन्होंने रेने और अलिशा को गोद लिया. उस वक्त उन्होंने कानूनी लड़ाई भी ली थी. इसी के साथ वह सिंगल मदर बनीं.
सुष्मिता सेन का 10 से ज्यादा स्टार्स के साथ रिलेशनशिप
वैसे तो 48 साल की उम्र में सुष्मिता सेन कुंवारी हैं मगर रिलेशनशिप्स की लिस्ट लंबी है. विक्रम भट्ट, संजय नारंग, सबीर भाटिया, रणदीप हुड्डा, इम्तियाज खत्री, मानव मेनन, बंटी सचदेवा, ललित मोदी, वसीम अकरम से लेकर रोहमन शॉल तक के साथ उनका नाम जुड़ा. कुछ के साथ उन्होंने अफेयर को स्वीकार भी किया तो कुछ के साथ सिर्फ गॉसिप्स रहे. कुछ समय पहले भगौड़े ललित मोदी के साथ भी उनका नाम जुड़ा था. जब खुद उद्योगपति ने उनके साथ फोटो शेयर कर सनसनी मचा दी थी.
क्या करती है सुष्मिता सेन की बेटी
बात करें सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने की तो वह 25 साल की हैं. वह भी मां की तरह एक्ट्रेस हैं. उन्होंने साल 2021 में शॉर्ट फिल्म सुट्टाबाजी में दिव्या के रोल में काम किया था. रेने ने मुंबई से पढ़ाई की. रेने की छोटी बहन अलिशा सेन हैं जो अभी पढ़ाई कर रही हैं. अलीशा को साल 2010 में एक्ट्रेस ने गोद लिया था.