₹12800 करोड़ का मालिक है इस हसीना का पति, खुद ने नहीं की है 1 भी फिल्म, 49 की उम्र में भी सुहाना-सारा को करती है फेल
देश के सबसे रईस प्रोड्यूसर की पत्नी हैं ये हसीना. जो 49 की उम्र में भी काफी हसीन, जवां और खूबसूरत लगती हैं. इनके आगे तो आजकल की स्टारकिड हीरोइनें भी फेल हैं. इन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये दो बच्चों की मां हैं. तो चलिए आज आपको फिल्म इंडस्ट्री से आने वाली इस पर्सनैलिटी से मिलवाते हैं जिन्होंने एक भी फिल्म नहीं की लेकिन मीडिया गलियारों में छाई रहती हैं.
सबसे रईस प्रोड्यूसर की पत्नी
अगर आपने अभी तक इस हसीना को नहीं पहचाना तो चलिए हम बताते हैं. ये कोई और नहीं वर्धा खान हैं. जिन्हें कोई वर्धा खान तो कोई वर्धा नाडियाडवाला के नाम से जानता है. वह देश के सबसे रईस प्रोड्यूसर में से एक साजिद नाडियाडवाला की धर्मपत्नी हैं. वैसे तो वर्धा पेशे से एक्ट्रेस नहीं हैं लेकिन पैप्स के कैमरे की शान हैं. अक्सर उन्हें स्पॉट किया जाता है और खूब पसंद किया जाता है.
साजिद नाडियाडवाला की पहली पत्नी
साजिद नाडियाडवाला की पहली पत्नी दिव्या भारती थीं. वहीं एक्ट्रेस जिन्होंने छोटी सी उम्र में बॉलीवुड पर राज किया. सात समंदर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गई... जैसे तमाम सॉन्ग तो शोलाऔर शबनम, दीवाना, दिल का क्या कसूर से लेकर जुड़वा जैसी फिल्मों में उन्होंने खूब नाम कमाया. मगर 5 अप्रैल 1993 में उन्होंने 19 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. दिव्या और साजिद की 1992 में ही शादी हुई थी.
दिव्या भारती की मौत पर क्या बोली थीं वर्धा खान
दिव्या भारती की मौत के बाद साजिद नाडियाडवाला की जिंदगी में एक जर्नलिस्ट आईं. जिनका नाम है वर्धा खान नाडियाडवाला. 'बॉलीवुड हंगामा' को दिए इंटरव्यू में वर्धा ने पति की पहली पत्नी को लेकर भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि दिव्या आज भी उनकी जिंदगी व परिवार में हैं. उनकी बातें होती हैं. उनका बर्थडे से लेकर एनिवर्सरी पर वह बातचीत करते हैं. उनके बच्चे उन्हें बड़ी मम्मी कहते हैं.
कौन हैं वर्धा खान
वर्धा पेशे से पत्रकार हैं. वह मुंबई की ही रहने वाली हैं. जिन्होंने जेवियर से पढ़ाई की. फिर साल 2014 में उन्होंने पति के साथ फिल्मों का कामकाज संभालना शुरू किया. उन्होंने बाघी 4, येक नंबर जैसे प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस भी किया है. वह मुस्लिम परिवार से आती हैं. उनका जन्म 6 जुलाई 1975 में हुआ. उन्होंने 18 नवंबर 2000 को साजिद संग निकाह किया. दोनों के अब दो बेटे हैं सुभान और सुफियान.
वर्धा खान का फिल्मी कनेक्शन
starsunfolded के मुताबिक, वर्धा खान को लेकर बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका भी फिल्मी कनेक्शन रहा है. दरअसल वर्धा के पिता अजीज खान एक एक्टर थे. जबकि मां जोहरा खान होममेकर. उनका एक भाई भी है फैज खान (बच्चन पांडे फिल्म की है) और वह भी एक्टर हैं. वहीं उनकी बहन उरूसा खान भी एक्टिंग कर चुकी हैं.
कैसे हुई थी साजिद संग मुलाकात
वर्धा की पहली मुलाकात जब साजिद से हुई थी तब वह 16 साल की थीं. साजिद का तब वह इंटरव्यू लेने पहुंची थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू बताया था कि साजिद ने उन्हें कभी प्रपोज नहीं किया लेकिन उन्होंने किया था. आज के समय में दोनों साथ में खुश हैं और करोड़ों का कामकाज संभाल रहे हैं. साजिद की नेटवर्थ 12800 करोड़ रुपये बताई जाती है.