घूमने का शौक रखते हैं? दिल्ली के ये म्यूजियम बनेंगे आपके वीकेंड का परफेक्ट प्लान

दिलवालों की दिल्ली में आपको खाने पीने, शॉपिंग से लेकर फन एक्टिविटी को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. यहां अलग-अलग कारीगरी में किए गए ऐतिहासिक इमारतें, मंदिर, पार्क को देखने का मजा ले सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि यहां फन एक्टिविटीज के लिए यूनिक थीम पर म्यूजियम भी है. जहां आप अपने फ्रेंड्स, फैमिली से साथ जाकर एक न्यू एक्सपीरियंस ले सकते हैं.

शिवेंद्र सिंह Wed, 27 Nov 2024-12:25 pm,
1/5

नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट

भारत में कला के कई प्रेमी हैं और नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट उनके लिए स्वर्ग से कम नहीं है. दिल्ली में ये म्यूजियम, 1850 के दशक की पेंटिंग को दिखता है. गैलरी में 14,000 से ज्यादा आर्टवर्क्स का कलेक्शन है, जिनमें से कुछ 150 साल से भी ज्यादा पुरानी हैं. सेंट्रल सेक्रेटेरियट इसका सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन है.

2/5

शंकर इंटरनेशनल डॉल्स म्यूजियम

ये म्यूजियम चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट बिल्डिंग में है. इस अनोखे डॉल म्यूजियम बच्चों के लिए एक रियल वंडरलैंड जैसा है. जब 1965 में इसको ओपन किया गया तब लगभग 500 डॉल्स थी. हालांकि, मौजूदा वक्त में 85 से अधिक देशों की 6500 से अधिक डॉल्स का कलेक्शन है, जिनमें से 500 भारत के अलग-अलग राज्यों से हैं. ITO इसका सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन है.

3/5

म्यूजियम ऑफ इल्यूजन

ये म्यूजियम ऑफ इल्यूजन दिल्ली के कनॉट प्लेस में है. आप यहां बहुत सारी चीजें देख सकते हैं, जिससे भ्रम पैदा होता है. इस म्यूजियम को काफी अलग तरीके के थीम पर बनाया गया है, ये साइंस एक्टिविटी पर आधारित है.  ये दुबई, टोरंटो, न्यू यॉर्क जैसे देशों में पहले से मौजूद है. राजीव चौक इसका सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन है. 

4/5

नेशनल रेल म्यूजियम

ये रेल म्यूजियम 11 एकड़ से ज्यादा एरिया में फैला हुआ है. इसमें भारतीय रेलगाड़ियों के 100 से ज्यादा फैसिनेटिंग कलेक्शन हैं, जो चालू और डमी दोनों हैं, साथ ही इसमें फर्नीचर और दूसरा सामान भी हैं. कुछ डमी नमूने एडल्ट्स और बच्चों दोनों के लिए सवारी की पेशकश भी करते हैं. यहां के लिए आपको जोर बाग मेट्रो स्टेशन जाना पड़ेगा.

5/5

सुलभ इंटरनेशनल म्यूजियम ऑफ टॉयलेट्स

सुलभ इंटरनेशनल म्यूजियम ऑफ टॉयलेट्स दुनिया भर की आर्टवर्क का एक यूनिक कलेक्शन है, जो 2500 बी.सी से टॉयलेट में क्या एवोल्यूशन हुआ है इस चीज का पता लगता है. ये सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन, काफी अलग थीम पर इस म्यूजियम का निर्माण किया गया है. यहां जाने के लिए दशरथ पूरी नजदीकी मेट्रो स्टेशन है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link