सहवाग से लेकर हैरी ब्रूक तक: सबसे तेज 5 ट्रिपल सेंचुरी, वीरू का जलवा बरकरार
Fastest Triple Century Record: टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी ठोकना पहाड़ चढ़ने जैसा ही है. चुनिंदा बल्लेबाज ही अभी तक इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाब हुए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में हैरी ब्रूक ने ट्रिपल सेंचुरी ठोकी और सहवाग की याद दिला दी. 2004 में सहवाग ने इसी मैदान पर ट्रिपल सेंचुरी ठोक इतिहास रच दिया था. आईए देखते हैं सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी के रिकॉर्ड में किन टॉप-5 बल्लेबाजों ने अपना लोहा मनवाया है.
वीरेंद्र सहवाग
भले ही हैरी ब्रूक ने वीरेंद्र सहवाग का मुल्तान वाला रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया हो. लेकिन सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी के मामले में सहवाग की बादशाहत बरकरार है. उन्होंने चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 304 गेंदों पर 42 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 319 रन ठोक दिए थे जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 104.93 था. सहवाग ने ट्रिपल सेंचुरी 278 गेंद में पूरी की थी.
हैरी ब्रूक
इस लिस्ट में हैरी ब्रूक दूसरे नंबर पर आ गए हैं. ब्रूक ने मैथ्यू हेडन के रिकॉर्ड को तोड़ा है. ब्रूक ने 300 के आंकड़े को छूने के लिए 310 गेंदे खर्च कीं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 322 गेंद में 317 रन ठोके. इस पारी की बदौलत पाकिस्तान 823 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया.
वेली हेमंड
तीसरा नाम इंग्लैंड के दिग्गज वेली हेमंड का है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 355 गेंद में तिहरा शतक जमाया था. 1933 में हेमंड का वह सबसे तेज तिहरा शतक था.
मैथ्यू हेडन
चौथे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन हैं. उन्होंने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 362 गेंदों पर 380 रन की शानदार पारी खेली थी. उनकी पारी में 38 चौके और 11 छक्के शामिल थे. हेडन ने 362 गेंद में तिहरा शतक ठोका था.
वीरेंद्र सहवाग
5वें स्थान पर वीरेंद्र सहवाग की वही पारी है जो उन्होंने मुल्तान में खेली थी. 309 रन की पारी के बाद उन्हें 'मुल्तान के सुल्तान' का टैग मिल गया था. इस पारी में वीरू ने 364 गेंद में ट्रिपल सेंचुरी पूरी की थी.