स्मार्टफोन को Gaming मशीन बना देंगे ये 5 टिप्स, नहीं पड़ेगी नया खरीदने की जरूरत

Smartphone Gaming Tips: आज के समय में आने वाले स्मार्टफोन्स बेहतरीन प्रोसेसर के साथ आते हैं. इनकी मदद से एंड्रॉइड गेम्स खेलना भी काफी बेहतर हो गया है. ज्यादातर गेम्स तो लगभग सभी फोन पर अच्छे से चलते हैं, लेकिन कुछ बड़े गेम्स जैसे पबजी मोबाइल, जेनशिन इम्पैक्ट या रेकफेस्ट कभी-कभी रुक-रुक कर चल सकते हैं. अगर आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर गेमिंग का अनुभव और बेहतर बनाना चाहते हैं, तो ये आसान टिप्स आपके काम आ सकती हैं.

रमन कुमार Mon, 01 Jul 2024-9:44 pm,
1/5

हाई रिफ्रेश रेट चालू करें

कई नए फोन में हाई रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन होती है, लेकिन ये अक्सर बंद रहती है. इसे चालू करने के लिए सेटिंग्स में जाएं और डिस्प्ले सेक्शन देखें. वहां आपको रिफ्रेश रेट का ऑप्शन मिलेगा, इसे हाई पर सेट करें. कुछ फोन में गेम के लिए अलग से रिफ्रेश रेट सेट करने का ऑप्शन होता है.

2/5

2.4GHz Wi-Fi इस्तेमाल करें

आजकल के वाई-फाई राउटर दो तरह का वाई-फाई नेटवर्क देते हैं. एक  2.4GHz और दूसरा 5GHz. 5GHz तेज होता है लेकिन दूर तक नहीं जाता. अगर आप कमरे में गेम खेलते हैं तो 2.4GHz वाई-फाई बेहतर चलेगा.

3/5

बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें

गेम खेलने से पहले अगर आपका फोन धीमा चल रहा है तो बाकी सब ऐप्स बंद कर दें. इससे फोन को गेम के लिए ज्यादा रैम मिलेगी और गेम धीमा नहीं चलेगा. ये ट्रिप शायद 8GB से ज्यादा रैम वाले फोन के लिए उतनी जरूरी न हो, लेकिन कम रैम वाले फोन में गेम खेलते वक्त ये फायदेमंद साबित हो सकती है. 

4/5

पावर सेविंग मोड बंद करें

जब आपका फोन चार्ज कम होता है तो कई बार अपने आप पावर सेविंग मोड चालू कर देते है. इससे फोन की परफॉर्मेंस कम हो जाती है और गेम धीमे चल सकते हैं. इसलिए गेम खेलने से पहले पावर सेविंग मोड बंद कर दें. 

 

5/5

गेम मोड इनेबल करें

कुछ स्मार्टफोन में गेम मोड होता है. इसे चालू करने से फोन गेम खेलने के के दौरान ज्यादा बेहतर तरीके से काम करता है. उदाहरण के तौर पर, गेम मोड टच रिस्पॉन्स को बेहतर बना सकता है, बैकग्राउंड ऐप्स बंद कर सकता है और परफॉर्मेंस बढ़ा सकता है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link