WhatsApp वीडियो कॉल स्कैम से बचने के 5 आसान तरीके

How to Stay Safe from Whatsapp Video Call Scam: आजकल हर कोई इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करता है. लोग चैट करने, ऑडियो-वीडियो कॉल करने और ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर करने के लिए व्हाट्सऐप का यूज करते हैं. व्हाट्सऐप एक बहुत ही यूजफुल ऐप है लेकिन अब प्लेटफॉर्म स्कैमर्स से भी अछूता नहीं रहा है. स्कैमर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करके लोगों के साथ फ्रॉड करते हैं. धोखेबाज व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान यूजर की निजी जानकारी या वीडियो लेकर उसको ब्लैकमेल कर सकते हैं. आज हम आपको व्हाट्सऐप वीडियो कॉल स्कैम से बचने के पांच आसान तरीके बताते हैं.

रमन कुमार Mar 08, 2024, 16:35 PM IST
1/5

अनजान नंबरों से सावधान रहें

अगर व्हाट्सऐप पर आपको किसी अनजान या संदिग्ध नंबर से वीडियो कॉल आती है तो उसका जवाब देने में जल्दबाजी न करें. किसी भी अनजान व्यक्ति से बात करने से बचें. व्हाट्सऐप वीडियो कॉल स्कैम से बचने का यह सबसे आसान तरीका है. अक्सर व्हाट्सऐप पर आने वाले कॉल्स को लोग जल्दी जवाब दे देते हैं. इसलिए स्कैमर लोगों के साथ फ्रॉड करने के लिए व्हाट्सऐप कॉल का सहारा लेते हैं. 

2/5

अपने विवेक का इस्तेमाल करें

अगर आपको व्हाट्सऐप पर कोई अननोन कॉलर कॉन्टैक्ट करे तो उससे बात करते समय आप अपने विवेक का इस्तेमाल करें. अनजान व्यक्ति से बात करते समय अगर आपको बातचीत अजीब लगे या कुछ सही नहीं लगे तो सावधान हो जाइए और तुरंत कॉल बंद कर दीजिए. ऐसा करने से आप स्कैम से बचे रहेंगे.

3/5

निजी जानकारी न बताएं

स्कैमर अक्सर व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल करके आपसे निजी जानकारी मांग सकते हैं. आपका भरोसा जीतने के लिए वे अपने आप को सरकारी अधिकारी या बैंक कर्मचारी बता सकते हैं. लेकिन, आप अपनी निजी जानकारी कभी न दें क्योंकि कोई सरकारी अधिकारी या बैंक कर्मचारी वीडियो कॉल करके ऐसी जानकारी नहीं मांगता. 

 

4/5

कॉलर की पहचान की जांच करें

व्हाट्सऐप पर अननोन नंबर से वीडियो कॉल आने पर कॉलर की पहचान जानना जरूरी है. कई बार धोखेबाज आपके किसी परिचित व्यक्ति या किसी और तरीके से आपका नंबर ले लेते हैं और फिर आपको कॉल करते हैं. स्कैमर आपका भरोसा जीतने के लिए अपने आप को आपके किसी दोस्त का रिश्तेदार बता सकता है. इस तरह की जानकारी को अपने दोस्त से कन्फर्म कर लें. 

 

5/5

कॉल के दौरान प्राइवेसी का ध्यान रखें

व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान इस बात का ध्यान रखे कि दूसरे व्यक्ति के आसपास कोई संदिग्ध चीज न हो या वह बनावटी ढंग से आपसे बात न कर रहा हो. वीडियो कॉल पर अपनी प्राइवेसी बनाए रखें और गलती से भी कोई निजी जानकारी दूसरों के साथ शेयर न करें. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link