20 साल की इस हसीना के आगे फीकी पड़ गईं राशा थडानी और नाओमिका, रंग-रूप देख कहेंगे...असली `रूप की रानी`

Ali Family Daughter: बॉलीवुड में कई स्टार किड्स ऐसे हैं जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. ऐसी ही एक हसीना अली परिवार की बेटी हैं. 20 साल की ये हसीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लेकिन ये इतनी ज्यादा खूबसूरत हैं कि फोटोज से नजरें हटाना भी मुश्किल हो जाता है. चलिए आपको इस खूबसूरत हसीना के बारे में बताते हैं.

शिप्रा सक्सेना Jan 30, 2025, 18:20 PM IST
1/5

कौन हैं ये हसीना?

Imtiaz Ali Daughter Ida AliImtiaz Ali Daughter Ida Ali

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि मशहूर फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली की बेटी इदा अली हैं. 20 साल की इदा वैसे तो कैमरे के सामने कम आना पसंद करती है लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज की भरमार है.

2/5

इम्तियाज अली की बेटी इदा अली

Ali Family Daughter Ida AliAli Family Daughter Ida Ali

इदा अपने पापा की तरह फिल्म मेकर बनना चाहती हैं. यहां तक कि बहुत कम उम्र में इदा ने अपने इस सपने को साकार रूप देना भी शुरू कर दिया था. इम्तियाज अली जहां फिल्म मेकर हैं तो वहीं उनकी वाइफ प्रीती अली प्रोड्यूसर है. यानी कि इदा की परवरिश पूरे फिल्मी माहौल में ही हुई है. 

 

3/5

लाइमलाइट से रहती हैं दूर

इदा यूनाइटेड स्टेट में पढ़ती हैं. जब ये महज 15 साल की थीं तो एक 12 मिनट की शॉर्ट फिल्म 'लिफ्ट' को डायरेक्ट किया था.इस फिल्म को इम्तियाज ने प्रोड्यूस किया था. ये पूरी फिल्म एक 'लिफ्ट' के अंदर शूट हुई थी. जिसमें फिल्म का एक अलग रूप भी देखने को मिला. 

 

4/5

खूबसूरती में कर दिया फेल

2018 में इदा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान पूछा गया कि वो क्या बनना चाहती हैं. तब इदा ने कहा था कि 'ये सवाल मुझसे कई बार पूछा गया. मैं ये कहना चाहती हूं कि मैं डायरेक्टर नहीं बल्कि राइटर बनना चाहती हूं. मैं ना तो लोगों की उम्मीदों और ना ही कम्पेरिजन को फेस करना चाहती हूं.'

 

5/5

फैन फॉलोइंग है तगड़ी

इदा की इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग तगड़ी है. इन्होंने इंस्टाग्राम पर 237 पोस्ट किए हैं. वहीं, फॉलोअर्स 62.6K हैं. इदा और अनुराग कश्यप की बेटी अलाया कश्यप बेस्ट फ्रेंड है. यहां तक कि इदा अलाया की हल्दी और शादी के सारे फंक्शंस में खूब एन्जॉय करती दिखीं.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link