बॉलीवुड की वो 7 हसीनाएं, जिनका क्रिकेटर्स पर आया दिल, सालों तक डेट करने के बाद बनाया जीवन साथी; एक तो बनने वाली हैं मां

Actress Who Married To Cricketers: बॉलीवुड के कई स्टार्स की लव स्टोरी भी काफी खास और फिल्मी होती हैं. अक्सर बॉलीवुड में ही स्टार्स की जोड़ियां बनती हैं, लेकिन कुछ ऐसी भी कहानियां हैं, जब कोई एक्ट्रेस किसी क्रिकेटर के साथ अपना जीवन बिताने का फैसला करती है. इन जोड़ियों में प्यार और दोस्ती की कहानी है, जो बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया को जोड़ देती है. ऐसी कुछ जोड़ियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सालों तक एक दूसरे को चोरी छिपे डेट करने के बाद शादी की.

वंदना सैनी Jan 29, 2025, 07:52 AM IST
1/7

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

Anushka Sharma and Virat KohliAnushka Sharma and Virat Kohli

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का, जिन्होंने 2017 में शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात 2013 में एक शैम्पू के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी. उसके बाद दोनों ने करीब 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. इस कपल के दो बच्चे हैं बेटी वामिका है और बेटा अकाय. कपल अपने बच्चों के साथ मुंबई के अलीबाग में रहते हैं. 

2/7

अथिया शेट्टी और केएल राहुल

Athiya Shetty and KL RahulAthiya Shetty and KL Rahul

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी 2023 में हुई थी. दोनों ने करीब 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और फिर शादी का फैसला लिया. ये खूबसूरत कपल मुंबई में रहता है. इतना ही नहीं, जल्द ही दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं, जिसको लेकर कपले के साथ-साथ उनके फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. अक्सर अथिया खेल के मैदान में पति को चियर करती नजर आती हैं. 

3/7

गीता बसरा और हरभजन सिंह

गीता बसरा और हरभजन सिंह की शादी 2015 में हुई थी. दोनों ने लगभग 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और फिर शादी के बाद एक खुशहाल जीवन की शुरुआत की. उनकी एक बेटी है, जिसका नाम हिनाया हीर प्लाहा है और एक बेटा है जिसका नाम जोवन वीर सिंह प्लाहा है. ये दोनों अपनी प्यारी सी फैमिली के साथ मुंबई में रहते हैं. इतना ही नहीं, दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ फोटो-वीडियो शेयर करते रहते हैं. 

4/7

हेजल कीच और युवराज सिंह

हेजल कीच और युवराज सिंह की शादी 2016 में हुई थी. सिख और हिंदू रीति रिवाजों से. दोनों ने करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी का फैसला लिया. दोनों के दो बच्चे हैं बेटा ओरियन कीच सिंह और बेटी औरा कीच सिंह. दोनों अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए फोटो-वीडियो शेयर करते करते रहते हैं. 

5/7

सागरिका घाटगे और जहीर खान

सागरिका घाटगे और जहीर खान की 2017 को हुई थी. दोनों ने करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों ने काफी सादा तरीके से अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. शादी के बाद दोनों मुंबई में रहते हैं. हालांकि, दोनों अभी तक पेरेंट्स नहीं बने हैं, लेकिन उनके फैंस बेसब्री से इस गुड न्यूज का इंतजार कर रहे हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ फोटो-वीडियो शेयर करते रहते हैं. 

6/7

संगीता बिजलानी और मोहम्मद अजहरुद्दीन

संगीता बिजलानी और मोहम्मद अजहरुद्दीन की शादी 1996 में हुई थी. दोनों ने करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था, जिसके बाद इन्होंने शादी करने का फैसला किया. उनके दो बेटे भी थे, जिनमें से एक का नाम असदुद्दीन और दूसरे का अयाजुद्दीन है. हालांकि, अब ये कपल साथ नहीं है. दोनों अलग-अलग रहते हैं. उनकी शादी के दौरान दोनों का रिश्ता काफी चर्चा में रहा था, लेकिन अब उनकी पर्सनल लाइफ पूरी तरह से बदल चुकी है. 

7/7

शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी

आखिर में बात करते हैं शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की. दोनों ने करीब 4 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 1969 में शादी की थी. दोनों की शादी में काफी बवाल भी हुआ था. हालांकि, शादी के बाद उनकी लाइफ काफी अच्छी रहीं. दोनों के तीन बच्चे हैं सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान. आज भी शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान की लव स्टोरी और शादी के किस्से चर्चाओं में रहते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link