80s का कॉमेडी किंग था ये एक्टर, एक सीन ने निकाल दिया था दम; माधुरी दीक्षित के सामने ही फाड़ दिए थे कपड़े
Tikku Talsania Kissa: फिल्मों की शूटिंग करते वक्त कई कहानी किस्से ऐसे बन जाते हैं जो लोगों के जहन में हमेशा जिंदा रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसे एक्टर से जुड़ा किस्सा बताने जा रहे हैं जो उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री का कॉमेडी किंग हुआ करता था. ये बात है 80 के एक्टर की. इन्होंने बॉलीवुड में अपने रोल से लोगों को हंसा-हंसाकर इतना लोटपोट कर दिया कि आज भी इनके फिल्मों के सीन्स लोग देखकर ठहाके लगाने लगते हैं. लेकिन एक बार ये खुद एक सीन से इतने ज्यादा परेशान हो गए थे कि अपने कपड़े तक फाड़ दिए थे. जानिए ये एक्टर कौन हैं और क्या है उनका ये दिलचस्प किस्सा.
कौन है टीकू तलसानिया?
ये एक्टर कोई और नहीं टीकू तलसानिया हैं. टीकू सलतानिया ने उस वक्त के कई दिग्गज सितारों के साथ काम किया. कई बार तो इनके डायलॉग से ज्यादा इनके चेहरे के एक्सप्रेशन ही लोगों को हंसाने के लिए काफी होते थे.
एक सीन ने निकाल दिया था दम
लेकिन फिल्मों में शूटिंग के दौरान वो कई बार अपने सीन से परेशान भी हो जाते थे. ये बात है 1996 में आई 'राजा' फिल्म की. एक इंटरव्यू में इन्होंने बताया कि सीन ऐसा था कि इन्हें माधुरी के सामने बैठकर ऐसा दिखाना है कि इन्हें गुस्सा नहीं आता है. इन्होंने कहा- 'वो सीन जिसमें में मैं कहता हूं कि मुझे गुस्सा नहीं आता उस सीन ने मेरा दम निकाल दिया था.'
4-5 बार करवाया रिटेक
एक्टर ने बताया कि उस सीन में उन्हें सासंद या विधायक बनना था. निर्देशक ने मुझसे ये सीन 4-5 बार करवाया. मुझे इस सीन को एक बार में ही करना था. ये शॉट काफी लंबा था और बीच में कहीं पर भी कट नहीं था.
भूल जाता हूं सीन
टीकू ने कहा कि जब मैंने डायरेक्टर से पूछा कि बीच में कट तो होंगे तो आप वहां से शॉट निकाल लेना. इस पर उन्होंने कहा कि नहीं, कट्स नहीं होंगे. बहुत अच्छा जा रहा है एक और करते हैं. मेरी आदत है कि मैंने पिछले सीन में क्या किया था वो मैं भूल जाता हूं.
फाड़ दिया था कुर्ता
मैंने उस सीन को मैंने चार बार किया. आखिर में तो मैंने अपना कुर्ता ही फाड़ दिया था ताकि वो सीन मुझे दोबारा ना करना पड़े.