बॉलीवुड की वो हीरोइन, जिसने 2 साल में दी थी बैक टू बैक 21 हिट फिल्में; फिर एक दिन दुनिया को कह दिया अलविदा
Guess This 90s Top Actress: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी बेहद ही कम एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने कम समय अंदर इंडस्ट्री से लेकर फैंस के बीच जबरदस्त पहचान बनाई हो. इनमें आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी, सारा अली खान और जान्हवी कपूर जैसे कई नाम शामिल है. लेकिन इन नामों में एक और नाम शामिल है, जो आज हमारे बीच नहीं हैं. हालांकि, उनकी फिल्में और बेमिसाल अदाकारी आज भी फैंस के बीच उनकी यादों को ताजा रखे है. आज हम आपको उसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं.
फैंस से लेकर इंडस्ट्री पर किया राज
इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई और आज भी इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. हालांकि, कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी रहीं, जिन्होंने बेहद कम समय में नेम और फेम दोनों कमा लिया. आज हम एक ऐसी ही खूबसूरत और चुलबुली एक्ट्रेस के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका वो खास अंदाज और कम समय में की गई उनकी फिल्में आज भी उनकी यादों को हमारे बीच ताजा रखे है.
कौन है ये 90s की टॉप एक्ट्रेस?
इस एक्ट्रेस ने अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ अपनी क्यूटनेस और खूबसूरती से फैंस का दिल जीत लिया था. आज भी फैंस उनकी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं. आज भी फैंस उनकी अदाओं और चुलबुले अंदाज को पसंद करते हैं. साथ ही उनका मानना है कि उनके दुनिया से जाने के बाद उनके जैसी कोई दूसरी एक्ट्रेस इंडस्ट्री में नहीं आई और न उनकी जगह ले सकी. भले ही वो दुनिया में नहीं है लेकिन आज भी उनका नाम 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में गिना जाता है.
कैसे हुई थी करियर की शुरुआत
हम यहां 25 फरवरी, 1974 को मुंबई में जन्मी दिव्या भारती की बात कर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1990 में तेलुगु फिल्म 'बोब्बिली राजा' से की थी. इसके 2 साल बाद उन्होंने 1992 में हिंदी फिल्मों में कदम रखा और उनकी पहली हिंदी फिल्म थी 'विश्वात्मा', जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी और अपनी दिव्या अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के बीच फेमस हो गई थी. इसके बाद वो फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बन गई थी. बताया जाता है कि उन्होंने एक साथ कई सारे प्रोजेक्ट्स साइन किए थे.
2 साल में दी 21 हिट फिल्में
'विश्वात्मा' के बाद उन्होंने गोविंदा के साथ फिल्म 'शोला और शबनम' में नजर आईं और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. हालांकि, उनका करियर केवल दो साल का ही रहा और इन दो सालों में उन्होंने लगभग 21 फिल्मों में काम किया, जिनमें से 13 फिल्में सुपरहिट रहीं और 8 हिट रहीं. इसके अलावा भी दिव्या ने कई फिल्मों को साइन कर रखा था, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन आज भी उनकी इन 21 फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है.
मौत की खबर ने हर तरफ मचा दी थी सनसनी
दिव्या ने 'दीवाना', 'दिल का क्या कसूर', 'दिल आशना', 'शतरंज' जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी मौत 1993 को हुई थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्या नशे की हालत में अपनी खिड़की पर बैठी थीं, जहां ग्रिल नहीं थी. उठने की कोशिश करते वक्त उनका पैर फिसला और वे पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गईं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. उनकी मौत को लेकर कई सवाल उठे थे, जिनके जवाब आज भी नहीं मिल पाए.