`चांद जैसी खूबसूरत` है भोसले परिवार की ये बेटी, नैन नक्श ऐसे मिनटों में बढ़ा दे दिल की धड़कन, इनके सामने राशा-नाओमिका दोनों फेल
Bhosle Family Daughter: आज हम आपको एक ऐसी हसीना के बारे में बताएंगे जिनकी खूबसूरती के चर्चे इन दिनों हर एक की जुबान पर हैं. इनकी परवरिश फिल्मी माहौल में ही हुई है. आए दिन ये अपनी दादी के साथ स्पॉट होती हैं. लेकिन इतनी बला की खूबसूरत हैं कि उन्हें एक नजर जिसने भी देखा वो उनका दीवाना हो गया. लाइमलाइट से मीलों दूर रहने वाली ये हसीना, आजकल एक क्रिकेटर संग नाम जुड़ने के बाद से सुर्खियों में आ गई हैं.
खूबसूरत इतनी देखते रह जाओगे
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि 91 साल की आशा भोसले की पोती जनाई भोसले हैं. जनाई 23 साल की हैं. लेकिन उनकी खूबसूरती के चर्चे इतने ज्यादा हैं कि जिस जिसने भी उन्हें देखा वो उनका कायल हो गया.
आशा भोसले की पोती जनाई
जनाई भोसले अपनी दादी आशा भोसले की तरह सिंगर हैं. इन्होंने कई म्यूजिक एल्बम्स में अपनी आवाज दी है. इनमें 'केहंदी' और 'सइंया बिना' जैसे गाने शामिल हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जनाई जल्द ही फिल्मों में भी एंट्री करने वाली हैं.
23 साल में लगती कयामत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनाई सिंगर से एक्ट्रेस बनने वाली हैं. खबरों की मानें तो इनकी पहली फिल्म 'छत्रपति शिवाजी महाराज' है. जिसका निर्देशन संदीप सिंह कर रहे हैं. इसमें ये रानी सई बाई का रोल निभाती नजर आएंगी.
फैन फॉलोइंग तगड़ी
जनाई की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. इनके इंस्टाग्राम पर 207K फॉलोअर्स हैं. बीते कुछ दिनों से जनाई भोसले का नाम इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग सुनने में आ रहा है.
क्रिकेटर संग अफेयर के चर्चे
दोनों के अफेयर की खबरों ने काफी जोर पकड़ा हुआ है. हालांकि इन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर सिराज के साथ एक फोटो शेयर की थी. जिसके कैप्शन में लिखा- मेरे प्यारे भाई. इसी पोस्ट को फिर सिराज ने शेयर किया.