मना लिया त्‍योहार अब बढ़ेगा वर्कलोड, वृष-कर्क समेत 5 राशि वालों पर रहेगी जिम्‍मेदारी, पढ़ें राशिफल

Today`S Horoscope 02 November 2024, Rashifal, Daily Horoscope (ज्‍योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी) : आज 2 नवंबर 2024 शनिवार को चंद्रमा तुला राशि में सूर्य के साथ रहेंगे साथ ही विशाखा नक्षत्र और आयुष्मान योग है. कार्तिक शुक्ल मास की प्रतिपदा के दिन मनाए जाने वाले गोवर्धन पर्व आज है, इस दिन भगवान कृष्ण और गाय की पूजा करने की परंपरा है. ज्‍योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानें आज का राशिफल.

श्रद्धा जैन Nov 02, 2024, 05:43 AM IST
1/12

मेष

मेष राशि के लोगों के नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा, कार्य सफलता के साथ ही मनोरंजन के लिए भी समय निकाल सकेंगे. आलस्य हावी होने के कारण व्यापारी वर्ग कार्यों को कल पर टालने की  गलती कर सकते हैं. कंपटीशन की तैयारी करने वाले युवा वर्ग को बहुत प्रेशर में नहीं आना है, क्योंकि तनाव लेने पर चीजें और भी खराब हो सकती है. गुरु व वरिष्ठों का सानिध्य प्राप्त करने के लिए उनके संपर्क में रहने का प्रयास करें. छोटी-छोटी बातों को लेकर जीवनसाथी के साथ बहस होगी, जिस कारण घर का माहौल खराब हो सकता है. मादक पदार्थ का सेवन करने वाले को आज के दिन अलर्ट रहना है, सेहत खराब होने की आशंका है.

2/12

वृष

इस राशि  के लोगों पर वर्क लोड ज्यादा आ सकता है, लेकिन इसे लेकर विचलित न हो जल्द ही आपको इसका अच्छा परिणाम भी प्राप्त होगा. कारोबारियों को कंपटीशन का शिकार होना पड़ सकता है, ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए उन्हें कुछ अच्छे और बड़े ऑफर देने पड़ सकते हैं. जिन विद्यार्थियों का एग्जाम चल रहा है ,उन्हें बहुत अलर्ट रहना है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए दांपत्य जीवन में शांति बनाए रखने की कोशिश करनी है. जरा सी लापरवाही  सेहत खराब कर सकती है, इसलिए दवा पानी, भोजन इत्यादि चीजों के समय का ध्यान रखें.

3/12

मिथुन

कुछ नया करने की योजना और कुछ नया सीखने की तत्परता मिथुन राशि के लोगों को आगे ले जाने में मदद करेगी. कार्यस्थल पर सभी लोगों के साथ तालमेल बैठाकर चलने का प्रयास करें. व्यापारिक स्थिति आज के दिन सामान्य रहेगी, खर्च पूरा करने के लिए भधन आसानी से मिल जाएगा. कार्यों में पूर्वानुमान लगाने की खूबी, युवा वर्ग को रिस्की कार्यों से बचाने के साथ, सभी जगह से सम्मान भी दिलाएगी. गृहणियों के लिए दिन अच्छा रहेगा, सबको साथ लेकर चलने के प्रयास में सफल होंगी. पीठ का ध्यान रखना होगा, क्योंकि पीठ में अकड़न या फिर नसों में खिंचाव भी होने की आशंका है.

 

4/12

कर्क

इस राशि के लोगों को ग्रहों का कांबिनेशन मल्टी टास्किंग बनाएंगा, आज के साथ कई कार्य को करना या उनकी जिम्मेदारी लेनी पड़ सकती है. व्यापारी वर्ग दिन के अंत तक मान-सम्मान के साथ धन लाभ कमाने में सफल होंगे. युवा वर्ग वाणी एवं व्यवहार में नरमी रखें अन्यथा परिस्थिति गंभीर होते देर नहीं लगेगी. पारिवारिक सदस्यों के बीच हुए मनमुटाव को दूर करने के लिए आपको मध्यस्थता करनी पड़ सकती है. खानपान में ठंडी चीजों का सेवन सोच-समझकर करने की सलाह है. सादा जीवन उच्च विचार ही आपको रोगों से दूर रखने में मदद करेगा.

5/12

सिंह

सिंह राशि के लोग अपने कार्यों को लेकर सचेत रहें क्योंकि अधिकारी वर्ग आपसे नाराज हो सकते हैं. नौकरी हो या व्यापार कोई भी निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचना है. सरकारी विभाग से संबंधित चीजों का बिजनेस करने वालों को मुनाफा हाथ लगेगा. युवा वर्ग दोस्तों के साथ गपशप करना, बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. घर में अचानक से मेहमानों के आ जाने के कारण थोड़ी सी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. पुराने रोगों के प्रति अलर्ट रहने के साथ-साथ क्रोध करने से भी बचना है क्योंकि यह आपके स्वास्थ्य में गिरावट ला सकता है.

6/12

कन्या

इस राशि के लोगों के कार्यस्थल पर कार्यों को लेकर स्थिति उथल-पुथल हो सकती है.  व्यापारी वर्ग की वाणी का मोल है इसलिए अपनी कही हुई बातों पर अडिग रहें, ऐसा करने से मान-सम्मान तो बढ़ेगा ही साथ अच्छा मुनाफा भी होगा. स्थिति स्पष्ट रूप से जब तक समझ न आएं तब तक के लिए महत्वपूर्ण निर्णय को टाल देना बेहतर होगा. परिवार के बुजुर्ग एवं संतानों की सेहत को लेकर अलर्ट रहना है. सेहत की बात करें तो जिन लोगों का इलाज चल रहा है, उन्हें सजग रहने की सलाह है.

7/12

तुला

तुला राशि के लोग मन लगाकर लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करें, ग्रहों की स्थिति को देखते हुए नई टेक्निक ज्ञान लेने की ओर आगे बढ़ सकते हैं. व्यापारिक वर्ग के लिए आज का दिन प्रसार-प्रचार का रहने वाला है, इस समय का सदुपयोग करें. विद्यार्थियों को कंबाइंड स्टडी से लाभ मिलेगा. खेल-खेल में पढ़ना ये आपके लिए सबसे कारगर सिद्ध होगा.  मानसिक तौर पर खुद को मजबूत रखें, छोटी-छोटी बातों पर हड़बड़ाने से बचें क्योंकि इससे चीजें केवल खराब ही होगी. किडनी से संबंधित समस्याओं के प्रति भी अलर्ट रहें यदि आप स्वास्थ्य लाभ के लिए योग और ध्यान करते हैं, तो बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे.

8/12

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोगों को यदि टीम में काम करने का मौका मिले तो अवश्य करें क्योंकि इससे आपको बहुत कुछ सीखने को तो मिलेगा ही साथ ही कार्यों में आनंद भी आएगा. बड़े क्लाइंट को प्रसन्न रखने के लिए  उनको अच्छे ऑफर दें ताकि वो आपसे जुड़े रहें. कोई मार्ग नहीं  दिख रहा है तो पैनिक न हो,  ईश्वर पर भरोसा रखते हुए अपने निरंतर प्रयास जारी रखें. पारिवारिक स्थितियों के लिए दिन अच्छा रहेगा, अपनों के साथ समय व्यतीत करने का मौका भी प्राप्त होगा. पित्त की मात्रा बढ़ सकती है, ऐसे में  खानपान को सही रखने की सलाह है.

9/12

धनु

इस राशि के जिन लोगों का आज इंटरव्यू है या नई नौकरी ज्वाइन करने जा रहे हैं, उन्हें कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग बड़े प्रोजेक्ट पर लोन लेने का प्लान कर सकते हैं. मानसिक उलझनों में फंसे रहने के कारण युवा वर्ग दोस्तों के साथ बनाए गए प्लान को कैंसिल कर सकते हैं. यदि आप घर के मुखिया हैं, तो पारिवारिक एकता बनी रहें इसके लिए प्रयास करने होंगे. गर्भवती महिलाओं को अलर्ट रहना है, खानपान दवा के साथ-साथ चलते फिरते वक्त भी अलर्ट रहें.

10/12

मकर

मकर राशि के लोगों को यदि ऑफिस की ओर से किसी ट्रेनिंग में भेजा जा रहा है, तो तुरंत जाइए क्योंकि इसके द्वारा आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. बिजनेस में नयापन लाने का समय है, आप कारोबार की दूसरी ब्रांच खोलने का विचार भी बना सकते हैं. दिखावे बाजी में खर्च तो कर लेंगे लेकिन बाद में पछतावा भी हो सकता है, इसलिए बेफिजूल  के खर्चों से बचने का प्रयास करें. घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए या सुख सुविधाओं के सामान की खरीदारी के लिए कर्ज लेने से बचना है. गरिष्ठ भोजन व ऑयली फूड आपका पेट भारी कर सकता है, खानपान पर संयम रखने की आवश्यकता है इसलिए हल्का भोजन जैसे खिचड़ी सैलेड फल को महत्व दें.

11/12

कुंभ

इस राशि के लोगों के सहकर्मी के साथ कुछ मनभेद होने की आशंका है क्योंकि आज वह कार्यो में सहयोग करने में आनाकानी कर सकते हैं.  काम-धंधे की गति भी मंद ही रहेगी, धन लाभ के लिये आज के दिन प्रयास अधिक करने पड़ सकते हैं. जिस कार्य को करने में असमंजस की स्थिति बने युवा वर्ग उसमें अहम को त्याग और किसी अनुभवी की सलाह ले. छोटे भाई बहन यदि कोई कोर्स आदि करने का मूड बना रहे है, तो उन्हें मोटिवेट करिए.  इम्यून सिस्टम कुछ कमजोर रहेगा इसलिए भीड़ भाड़ वाली जगहों पर आपको सावधानी बरतनी होगी.

12/12

मीन

मीन राशि के लोगों की दिन की शुरुआत आज धीमी रहेगी,  कार्य को पूरा करने में थोड़ी देरी का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग लीगली काम पूर्ण रखें अन्यथा व्यापारिक प्रतिद्वंद्वी आपके कार्य में अड़ंगा लगा सकते हैं. युवा वर्ग पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर फोकस करें क्योंकि आपका व्यक्तित्व लोगों को आकर्षित करेगा जो कि वर्तमान में सबसे अधिक लाभ देने वाला है. बच्चों के संस्कार व आदतों पर आपको ध्यान  देने की जरूरत है. पेट का संतुलन ठीक बना रहें इसके लिए सिर्फ हल्के और सुपाच्य भोजन का सेवन करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link