Mahalakshmi Yog Rashifal: आज मंगल से मिलेंगे चंद्रमा, महालक्ष्मी राजयोग बनने से परिवार, सेहत और वित्त में होगा फायदा, पढ़ें अपना राशिफल

Rashifal 20 November 2024: 20 नवंबर बुधवार के दिन पंचमी तिथि, पुनर्वसु नक्षत्र और शुभ योग रहेगा. चंद्रमा मिथुन राशि के घर को छोड़कर अपने घर यानी की कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जहां मंगल उनका स्वागत करने के लिए पहले से ही विराजमान रहेंगे. चंद्रमा और मंगल की युति से बनेगा महालक्ष्मी योग. आज का दिन प्रेम, परिवार, सेहत और वित्त के मामले में कुछ खास लेकर आया है. पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानते हैं कि कैसा रहेगा आपका आज का दिन. जानने के लिए पढ़े सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.

देविंदर कुमार Nov 20, 2024, 05:43 AM IST
1/12

मेष

मेष राशि के लोग टारगेट पूरा करने पर फोकस रखें क्योंकि आज के दिन कार्य बनने की संभावना न के बराबर है. व्यापारी वर्ग के लिए भाग दौड़ भरा दिन रहने वाला है, तो वही ग्रहों की स्थिति को देखते हुए कुछ आर्थिक नुकसान होने की भी आशंका है. परिवार की ओर से धन खर्च कराने वाले कार्य सौंपे जा सकते हैं. राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के प्रभाव में वृद्धि होगी. युवा वर्ग को भाई बहनों का सहयोग मिलेगा, उनका सहयोग और मार्गदर्शन मुश्किलों से बाहर निकलने में मदद करेगा. दांतों की केयर करें, दिन में दो बार ब्रश जरूर करें क्योंकि कैविटी या अन्य किसी समस्या से परेशान होने की आशंका है.

 

2/12

वृष

इस राशि के लोग नए कार्यों के साथ पुराने रुके हुए कार्य को भी करने की शुरुआत करें. व्यापारी वर्ग की प्रभावी और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों से मुलाकात होने की संभावना है. लव लाइफ में आप दोनों के बीच प्रेम और अच्छा सामंजस्य देखने को मिलेगा. छोटी-छोटी बातों पर क्रोध अधिक आएगा और आपके कोप का भाजन जीवनसाथी को बनना पड़ सकता है. ससुराल पक्ष से आपके संबंध बेहतर होंगे. तरल पदार्थ का सेवन करें, बीपी लो होने की आशंका है इसलिए थोड़ी-थोड़ी देर में बीपी जरूर चेक करते रहे.

 

3/12

मिथुन

मिथुन राशि के लोग जल्दबाजी और जोश में आकर कार्य तो बिल्कुल भी न करें, यदि कोई जरूरी मेल, मैसेज या ऑनलाइन भुगतान कर रहे है, तो उसे एक से दो बार चेक जरूर कर ले. किसी जरूरी कार्य की वजह से व्यापारी वर्ग को योजनाओं में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं. युवा वर्ग की  आर्थिक स्थिति डगमगाने की आशंका है, अच्छा होगा कि आप अनावश्यक खर्चों पर कंट्रोल करें. जीवन में किसी नए सदस्य की दस्तक होने की संभावना है. बढ़ते वजन को लेकर काफी परेशान देखेंगे यदि संभव हो तो एक बार थायराइड चेक जरूर करा लें, क्योंकि इसके बढ़ने की आशंका है.

4/12

कर्क

इस राशि के लोगों को गुप्त सूत्रों से जरूरी जानकारी मिलने की संभावना है, जो आपके बड़े काम आने वाली है. व्यापारी वर्ग जितना ज्यादा रिस्क लेंगे उतना ज्यादा लाभ होगा, जोखिमपूर्ण निवेश अच्छा फायदा दिलाने में मदद करेंगे. दोस्तों यारों के साथ बैठकर कुछ आनंददायक समय बिताने का मौका मिलेगा. जिम्मेदारियों के बोझ से खुद को दबा हुआ महसूस करेंगे. स्वयं को पॉजिटिव रखें अच्छे विचारों का प्रवाह बना रहे इसके लिए ज्ञानी लोगों की संगत और मोटिवेशनल किताब या स्पीच का सहारा लें. मानसिक सेहत को ध्यान में रखते हुए पसंदीदा गाने सुने, मेडिटेशन करें और प्रकृति के सानिध्य में समय व्यतीत करने का प्रयास करें.

 

5/12

सिंह

सिंह राशि के लोगों के कार्यक्षेत्र में समस्याएं तो आएंगी लेकिन आप अपनी सोच बूझ से उन समस्याओं का समाधान भी ढूंढने में सफल होंगे. कारोबार में आपको मन मुताबिक लाभ मिलेगा. युवा वर्ग के व्यक्तित्व में निखार आएगा,  आप अपने व्यक्तित्व से महफिल में रंग जमाने का काम करेंगे. महिलाएं घर की साफ सफाई और साज सजावट  जैसे कार्यों में व्यस्त नजर आएंगी.  नींद के साथ कोई भी कंप्रोमाइज मत करें पर्याप्त मात्रा में नींद ले अन्यथा सारा दिन थकान सुस्ती और सिर दर्द बना रह सकता है.

 

6/12

कन्या

इस राशि के लोग शारीरिक बल के बजाय बुद्धि का प्रयोग करें, क्योंकि आज काम शारीरिक श्रम से नहीं बल्कि विवेक से होंगे. व्यापारी वर्ग ने यदि किसी से उधारी धन या उधारी पर माल लेने की बात करी थी, तो आपके काम बनते हुए नजर आ रहे हैं. घर की बुजुर्ग  महिला सदस्य की सेहत का ध्यान रखें, उन्हें उचित समय पर भोजन, पानी देने की व्यवस्था करें. निर्माण या मरम्मत जैसे कार्यों में सेविंग खर्च होने की आशंका है. स्किन के मामले में एक्सपेरिमेंट करने से बचना है, अच्छे और ब्रांडेड प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें या फिर आप घरेलू उपचारों को भी अपना सकते हैं.

 

7/12

तुला

तुला राशि के लोग बेहतर नेतृत्व क्षमता का प्रयोग करते हुए कार्यस्थल पर अपनी धाक जमाने में सफल होंगे. समय अनुकूल चल रहा है इसलिए व्यापारी वर्ग आय के स्रोत बढ़ाने पर फोकस करें. प्रतिद्वंद्वी आपको मात देने के लिए अलग अलग हथकंडे अपना सकते हैं, इस ओर भी अलर्ट रहें. युवा वर्ग कंधे मजबूत रखें क्योंकि आपको कुछ नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं. बचपन के किसी दोस्त से मुलाकात या बातचीत करने का मौका मिलेगा. घर परिवार में भी लोगों से मान सम्मान, प्रेम स्नेह मिलेगा. जो लोग घर से दूर रहते हैं, उन्हें किसी जरूरी काम की वजह से घर आना पड़ सकता है. सेहत को ध्यान में रखते हुए योग प्राणायाम के साथ भोजन भी संतुलित ही करना है.

 

8/12

वृश्चिक

इस राशि के लोग सीनियर और बॉस की उम्मीद पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे, जिसमें आप काफी हद तक सफल भी होने वाले हैं. व्यापारी वर्ग यदि कोई नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने जा रहे हैं, तो एक बार सभी डॉक्यूमेंट अच्छे से जरूर पढ़ लें.  प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा असफलता से भयभीत होकर प्रयासों पर रोक लगाने की गलती न करें. प्रेम संबंध में कुछ खट्टी मीठी नोकझोंक होने की आशंका है. परिवार की ओर से आर्थिक सहयोग मिलने के साथ-साथ बड़े बुजुर्गों का उचित मार्गदर्शन भी मिलेगा. सेहत पर मौसम का विपरीत प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है, इसलिए जरूरी सावधानी बरतना तो बिल्कुल भी न भूले.

 

9/12

धनु

धनु राशि के लोग ऑफिशियल कार्यों को प्राथमिकता दें, उसके बाद अन्य कार्यों पर फोकस करें. व्यापारी वर्ग को कोई नया एग्रीमेंट मिलने की संभावना है. प्रॉपर्टी की खरीद बेच के लिए दिन अनुकूल है, जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं उन्हें भी अच्छा सौदा मिलने की संभावना है. दोस्तों यारों के हंसी मजाक की बातों को दिल पर न ले. संतान की सेहत पर ध्यान दें और मौसमी प्रभाव से बचाए रखने का प्रयास करें. हड्डियों से जुड़े रोग  या दर्द होने की आशंका है, कैल्शियम युक्त आहार का सेवन करें और किसी अच्छे तेल से रोजाना मालिश करने पर आराम मिलेगा.

 

10/12

मकर

इस राशि के लोगों को कार्यस्थल पर तुलनात्मक व्यवहार करने से बचना है, भले ही लोगों के पद और कार्य अलग है लेकिन आपको पक्षपात करने से बचना है. कारोबार में संतान का सहयोग मिलेगा, उनके सहयोग से आपको काफी राहत मिलने वाली है. विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान दें और किसी भी प्रकार के वाद-विवाद में पड़ने से बचने का प्रयास करें. परिवार और जीवनसाथी के साथ हुए मनमुटाव या इन लोगों को लेकर मन में जो भी कड़वाहट थी, वह दूर होगी. आहार में मौसमी फल और हरी सब्जियों की मात्रा को बढ़ाएं क्योंकि प्रतिरोधक क्षमता कम होने की आशंका है.

 

11/12

कुंभ

कुंभ राशि के लोग वाणी सौम्य बनाए रखें, नहीं तो बेवजह के लड़ाई झगड़े के शिकार हो सकते हैं. पैतृक व्यापार से जुड़े निर्णय लेने से पहले पिता से विचार विमर्श करें. युवा वर्ग को दूसरों के मामले में दखलअंदाजी करने से बचना है. जिन लोगों का प्रेम प्रसंग चल रहा है,  उन्हें पार्टनर पर दबाव बनाने से बचना है. कुछ रिश्तेदारों के आ जाने से घर पर भीड़भाड़ वाला माहौल बना रहेगा. मानसिक उलझनों से छुटकारा मिलेगा इसके साथ ही यदि किसी शारीरिक समस्या से भी परेशान थे, तो उसमें भी सुधार होता दिखाई दे रहा है.

 

12/12

मीन

इस राशि के लोगों को जल्दबाजी के चलते अपने कार्य किसी और को सौंपने पड़ सकते हैं. व्यापारी वर्ग यदि किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे थे, तो ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज के दिन स्थगित करें. पार्टनर के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलने के कारण युवा वर्ग का मन प्रसन्न रहेगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए सेहत में उतार-चढ़ाव होने की आशंका है यानी कि दिन की शुरुआत में तो आप काफी फिट नजर आएंगे लेकिन वही मध्याह्न से आप थकान और हल्का-फुल्का बुखार भी महसूस कर सकते हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link