Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की रहेगी इन राशियों पर विशेष कृपा, पढ़ें मेष से मीन तक का अपना राशिफल
7 June 2024 Horoscope : वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का होता है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा उपासना की जाती है. ज्योतिष गणना के अनुसार 7 जून का दिन कुछ राशियों के लिए जहां आर्थिक रूप से लाभकारी माना जा रहा है तो वहीं कई राशियों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. आइए विस्तार में जानते हैं कि कौन सी राशि पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी और किन्हें आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है!
मेष राशि
मेष राशि के लोगों के मन में कल के दिन निराशा का भाव पनप सकता है. हो सके तो कल के दिन किसी बुजुर्ग से धन की प्राप्ति हो सकती है. ध्यान रखें कि इस धन को खर्चे नहीं बल्कि संभाल कर रखें.
वृषभ राशि
इस राशि के लोगों का कल दिन आत्मविश्वास से भरा रहेगा. हां अपनी वाणी पर कंट्रोल रखने की आवश्यकता है. कारोबार को लेकर भागदौड़ करना पड़ सकता है. परिवार में कोई मंगल कार्य हो सकता है.
मिथुन राशि
यह समय लाभ का मौका लेकर आने वाला है. आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. परिजनों की सेहत को लेकर ध्यान रखें. बिजनेस में किसी मित्र से लाभ की प्राप्ति हो सकती है.
कर्क राशि
बिजनेस में आर्थिक रूप से लाभ होगा. बस अपने बजट को बना कर रखने की आवश्यकता है. हो सके तो किसी संपत्ति से आय के नए रास्ते बनें.
सिंह राशि
7 जून को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहेगा. आय में वृद्धि होने के अवसर बन रहे हैं. दोस्तों की वजह से मान सम्मान की प्राप्ति होगी. जल्द ही मां लक्ष्मी की कृपा से किस्मत पलटी मारेगी.
कन्या राशि
कन्या राशि का मन प्रसन्न रहने वाला है. कोई अच्छा कार्य शुरू कर सकते हैं. लाइफ पाटर्नर की सेहत को लेकर ध्यान रखें. बिजनेस में बढ़ोतरी होगी. लाभ के अवसर बन रहे हैं.
तुला राशि
इस राशि के लोगों को धैर्य रखने की आवश्यकता है. बिजनेस में परेशानी आ सकती है. हो सके तो बेवजह भागदौड़ करना पड़े. आय से अधिक खर्च हो सकता है.
धनु राशि
इस राशि के लोगों के आत्मविश्वास में कमी आएगी. जॉब में ट्रांसफर या बदलाव भी हो सकता है. परिवार की सेहत को लेकर ध्यान रखें. मन खुश रहेगा. भावना को कंट्रोल में रखने की आवश्यकता है. बिजनेस में बढ़ोतरी होगी.
मकर राशि
इस राशि के लोगों का मन अशांत रहेगा. जॉब में अधिकारियों का साथ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में बदलाव की संभावना बनी हुई है. मेहनत अधिक करना पड़ सकता है.
कुंभ राशि
भय से मन अशांत रहेगा. कोशिश करें कि मन को शांत रखें. हो सके तो अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें. संतान की सेहत को लेकर सावधानी बरतें. बिजनेस में बढ़ोतरी होगी.
मीन राशि
आत्मविशवास बढ़ेगा. अपनी बात को रखने में धैर्य बरतने की आवश्यकता है. बिजनेस में लाभ मिलेगा. हो सके तो बिजनेस को और आगे भी बढ़ा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)