एयरफोर्स ऑफिसर की बेटी ने सुपरस्टार संग रचाई थी गुपचुप शादी, मगर 16 साल बाद हो गया तलाक, पहचाना कौन?

Celebs Secret Marriage: क्या आपको पता है, वो एयरफोर्स ऑफिसर की बेटी के बारे में जिन्होंने सुपरस्टार के साथ शादी की थी. जी हां, आज के वक्त में दोनों का तलाक हो चुका है. मगर आज भी दोनों के बीच काफी अच्छा रिश्ता है. चलिए ऐसी ही सुपरस्टार की लवस्टोरी से रूबरू करवाते हैं.

वर्षा Apr 20, 2024, 15:13 PM IST
1/7

वह और सुपरस्टार एक दूसरे के प्यार में इतना पागल थे कि...

वैसे तो आपने बॉलीवुड में कई सुपरहिट लवस्टोरीज सुनी होंगी. कुछ ऐसी जहां कपल एक दूसरे के हो गए तो कुछ जुदा हो गए. ऐसे ही एक जोड़ी थी बॉलीवुड के सुपरस्टार की. जिन्हें प्यार हुआ एयरफोर्स अफसर की बेटी से. वह और सुपरस्टार एक दूसरे के प्यार में इतना पागल थे कि उन्होंने दुनिया की परवाह नहीं की और गुपचुप शादी रचा ली. दोनों के दो बच्चे हुए. मगर 16 साल बाद ये रिश्ता चूर-चूर हो गया. क्या आपने पहचाना ये कपल कौन है? चलिए बताते हैं पूरी कहानी.

2/7

आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता

ये कहानी किसी और की नहीं बल्कि आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की है. रीना के पिता एयर इंडिया में सीनियर ऑफिसर हुआ करते थे. कहने को तो रीना हिंदू और आमिर मुस्लिम थे. लेकिन दोनों के इस प्यार में धर्म के बेड़ियां भी असर न डाल सकीं.

 

3/7

घरवालों को बिन बताए की शादी

रीना दत्ता की उम्र थी करीब 19 साल तो आमिर की 21 साल. दोनों ने घरवालों को बिन बताए 'कयामत से कयामत तक' की शूटिंग के दौरान गुपचुप शादी कर ली थी.

 

4/7

नाबालिग थे आमिर खान

शादी से करीब 1 साल पहले ही दोनों का अफेयर शुरू हुआ था. दोनों एक दूसरे के साथ इतना खुश थे कि उन्होंने शादी का फैसला लिया. मगर जब दोनों प्यार में पड़े तो रीना तो 18 साल की हो गई थीं लेकिन आमिर की उम्र 20 साल की. 

5/7

आमिर खान 21 साल के हुए तो दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली

ऐसे में रीना दत्ता ने आमिर खान के बालिग होने का इंतजार किया. जैसे ही आमिर खान 21 साल के हुए तो दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. शुरुआत में तो आमिर और रीना ने घरवालों से शादी की बात को छिपाए रखा था.

6/7

रीना दत्ता के पिता काफी नाराज हो गए

मगर एक दिन रीना दत्ता की बहन को शक हो गया और फिर घर में ये बात सबको बतानी पड़ी. जहां एक ओर आमिर खान के पिता ने तो इस शादी को खुशी खुशी स्वीकार कर लिया था. मगर रीना दत्ता के पिता काफी नाराज हो गए.

7/7

मिस्टर दत्ता इतना शॉक्ड हो गए कि उन्होंने बिस्तर पकड़ लिया

बेटी की शादी के बारे में सुन मिस्टर दत्ता इतना शॉक्ड हो गए कि उन्होंने बिस्तर पकड़ लिया. ऐसे में अस्पताल में भी उन्हें भर्ती करवाया गया. उस मुश्किल वक्त में आमिर खान ने रीना के पिता की काफी सेवा पानी किया. ये सब देख रीना के पिता भी मान गए थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link