`मैं हूं बॉन्‍ड, जेम्‍स बॉन्‍ड...`, क्या नए 007 एजेंट की तलाश हुई पूरी? Aaron Taylor निभाएंगे आइकॉनिक किरदार!

Aaron Taylor Johnson Photos: द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोन टेलर जॉनसन नए जेम्स बॉन्ड बनने वाले हैं. कहा जा रहा है कि आरोन, Daniel Craig को रिप्लेस करके जेम्स बॉन्ड के किरदार में नजर आने वाले हैं. अगर आरोन, जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाते हैं, तो वह इस आईकॉनिक किरदार को निभाने वाले 8वें एक्टर होंगे. आइए, यहां तस्वीरों के जरिए जानते हैं कौन हैं नए 007 एजेंट किरदारो को लेकर सुर्खियों में छाए आरोन टेलर...

प्राची टंडन Mar 20, 2024, 11:17 AM IST
1/5

क्या मिले नए जेम्स बॉन्ड?

द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेम्स बॉन्ड के किरदार के लिए आरोन टेलर जॉनसन का नाम सामने आ रहा है. जेम्स बॉन्ड किरदार के लिए आरोन का नाम सोशल मीडिया पर जमकर लिया जा रहा है. लेकिन अभी तक जेम्स बॉन्ड के प्रोडक्शन हाऊस ईओएन ने इसपर कोई रिएक्शन देने से मना कर दिया है. 

2/5

डैनियल क्रेग को किया रिप्लेस

क्या डैनियल क्रेग को रिप्लेस करेंगे आरोन टेलर जॉनसन? इस सवाल के साथ फैंस सोशल मीडिया पर जमकर कयासबाजी कर रहे हैं. प्रोडक्शन हाऊस के साथ-साथ एक्टर आरोन टेलर ने भी इन खबरों पर किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है. ऐसे में अफवाहों का बाजार लगातार गर्माता जा रहा है. 

3/5

नहीं है कुछ फाइनल!

तो CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोन टेलर जॉनसन को मेकर्स ने जेम्स बॉन्ड के किरदार के लिए अभी तक फाइनल नहीं किया  है. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रोडक्शन इंसाइडर सोर्स का कहना है कि इन अफवाहों में कुछ सच नहीं है. 

4/5

कौन हैं आरोन टेलर?

आरोन टेलर जॉनसन, IMDB के मुताबिक, पहली बार साल 2008 में कॉमेडी फिल्म Angus, Thongs and the Perfect Snogging से सुर्खियों का हिस्सा बने थे.  

5/5

आरोन टेलर फोटोज

साल 2010 में Kickass के बाद आरोन टेलर को खूब सक्सेस हासिल हुई. साल 2017 में Nocturnal के लिए आरोन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link