साथ चाहिए, लेकिन शादी नहीं करना चाहता सेलेब कपल, पहली बार रिश्ते पर बोले- `पब्लिकली हम...`

Abigail Pande and Sanam Johar: हाल ही में एक इंटरव्यू में अबीगैल पांडे और सनम जौहर ने अपने रिश्ते, शादी की प्लानिंग और प्यार के बारे में खुलकर बात की. अबीगैल और सनम जौहर ने पहली बार बताया कि वह शादी क्यों नहीं करना चाहते हैं?

1/5

अबीगैल पांडे और सनम जौहर

टेलीविजन सीरियरल 'हमसे है लाइफ' में अपनी भूमिका के लिए फेमस एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर अबीगैल पांडे और सनम जौहर के दशक से भी ज्यादा के लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. सनम और अबीगैल हाल ही में अमृता राव और आरजे अनमोल के फेमस शो 'कपल ऑफ थिंग्स' के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आए, जिसमें उन्होंने प्यार, अपने रिश्ते और शादी को लेकर खुलकर बातें कीं. 

2/5

हम शादी नहीं करने की सोच रहे हैं

अबीगैल पांडे और सनम जौहर ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि वे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की योजना क्यों नहीं बना रहे हैं? जब अमृता राव ने पूछा कि लोग उनसे उनकी शादी की योजना के बारे में कितनी बार सवाल करते हैं, तो अबीगैल ने जवाब दिया, ''मुझे लगता है कि हमने पहली बार इस बातचीत में पब्लिकली खुलासा किया है कि हम शादी नहीं करने की सोच रहे हैं.''

3/5

हम दोनों को शादी करने का शौक नहीं है

अबीगैल पांडे ने आगे कहा, ''हमने लॉकडाउन के टाइम सोचा था कि हम शादी करेंगे. लॉकडाउन हो गया तो सोचा कि हम शादी क्यों कर रहे हैं? क्या इसलिए कि हमें शादी करनी चाहिए, क्योंकि समाज के अनुसार यह अगला कदम है? या फिर इसलिए कि हम सचमुच शादी करना चाहते हैं. हमें अहसास हुआ कि हम दोनों को शादी करने का शौक नहीं है. हम बस इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि सब बोल रहे हैं कि कर लो.''

 

4/5

मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं

अबीगैल पांडे ने कहा, ''हम शादी इस डर से कर रहे हैं कि रिलेशनशिप टिकेगा नहीं तो मतलब हमारा रिलेशनशिप स्ट्रॉन्ग ही नहीं है. सब कहते हैं कि शादी नहीं करोगे तो प्रॉब्लम हो सकती है, लेकिन क्या गारंटी है कि शादी के बाद भी ना हो. मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं. एक संस्था और कॉन्सेप्ट के तौर पर यह अद्भुत है.''

 

5/5

नच बलिए 8 के फिनाले में अबीगैल ने किया था सनम को प्रपोज

बता दें कि अबीगैल पांडे और सनम जौहर एक दशक के लंबे वक्त से भी ज्यादा साथ हैं. अबीगैल और सनम के प्यार की शुरुआत दोस्ती के साथ हुई थी. दोनों मिले और फिर दोस्त बन गए. दोनों एक साथ कई टीवी शोज में नजर आए. दोनों ने 'नच बलिए 8' में अपने डांस परफॉर्मेंस से खूब दिल जीता और फर्स्ट रनरअप का टाइटल भी. 'नच बलिए 8' के फिनाले में अबीगैल ने सनम को प्रपोज किया और दोनों की रोमांटिक जर्नी को नया मोड़ दिया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link