कड़ाके की ठंड में घर पर बनियान में घूमेंगे आप! AC का ये बटन ऑन करते ही मिलेगी मई-जून जैसी गर्मी

AC Become Room Heater: आजकल एयर कंडीशनर हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं. गर्मी के मौसम में ये हमें ठंडी हवा देकर आराम पहुंचाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ एयर कंडीशनर गर्म हवा भी दे सकते हैं? जी हां... मार्केट में अब हॉट एंड कूल वाले एयर कंडीशनर आ गए हैं. जो 12 महीने काम आते हैं. आइए जानते हैं इन एसी के बारे में डिटेल में...

1/5

Hot & Cool AC

यह टेक्नोलॉजी रिवर्स साइकल पर आधारित होती है. जब हम एयर कंडीशनर को ठंडा करने के मोड पर सेट करते हैं, तो यह कमरे की गर्मी को सोखकर बाहर निकाल देता है और ठंडी हवा अंदर छोड़ता है. लेकिन जब हम इसे गर्म करने के मोड पर सेट करते हैं, तो यह प्रक्रिया उल्टी हो जाती है. यह कमरे की हवा को सोखता है, उसमें गर्मी जोड़ता है और फिर गर्म हवा को कमरे में छोड़ता है.

2/5

कैसे देगा गर्म हवा?

अगर आप ठंड में हॉट एंड कूल एसी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको ऑन करके रिमोट से हॉट मोड ऑन करना होगा. इसके बाद उसमें से गर्म हवा निकलने लगेगी. लेकिन बता दें, नॉर्मल एसी के मुकाबले यह एसी थोड़ा महंगा होता है.

3/5

याद रखें ये चीज

इसको यूज करते वक्त आप कमरे की खिड़की और दरवाजों को बंद कर दें. क्योंकि बाहर की ठंडी हवा अंदर आएगी तो एसी ठीक से गर्म हवा नहीं पहुंचा पाएगा. इसलिए रूम को पूरी तरह से बंद कर दें और बाहर की हवा को अंदर न आने दे.

4/5

AC नहीं है तो

अगर आपके पास हॉट एंड कूल एयर कंडीशनर नहीं है तो आप रूम हीटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मार्केट में आपको 2 हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक में रूम हीटर मिल जाएगा. इससे भी आप गर्म हवा पा सकते हैं.

5/5

ऑइल हीटर भी अच्छा ऑप्शन

अगर आप अच्छा और सिक्योर हीटर की तलाश में हैं तो ऑइल हीटर भी अच्छा ऑप्शन है. 6 से 15 हजार रुपये में आपको अच्छी क्वालिटी का ऑइल हीटर मिल जाएगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link