रामायण के इस एक्टर ने सिनेमा जगत से तोड़ा नाता, कंपनी के CEO बन मौज में जी रहे है जिंदगी
रामायण के इतने साल पुरे होने के बाद भी आज तक लोग रामायण को नहीं भूले. फिल्म में काम करने वाले एक्टर और एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग से दिल जीत लिया हैं. लोग आज भी देखना काफी पसंद करते है. लॉकडाउन के समय भी रामायण काफी चर्चा में था लोगों ने काफी प्यार दिया था..
लव और कुश की जन्म कथा
मूवी में राम और सीता के बचपन के साथ-साथ लव और कुश की जन्म कथा को भी दिखाया गया है. इन दोनों की किरदार को लोगों ने काफी प्यार दिया हैं. इन दोनों ने अपना पात्र काफी सुंदर तरीके से निभाया है.
स्वप्निल जोशी और मयूरेश क्षेत्रमाडे
रामायण में स्वप्निल जोशी ने कुश का करिदार निभाया था और वही लव का करिदार में मयूरेश क्षेत्रमाडे नजर आए थे.
एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया
इन दोनों की एक्टिंग को लोगों ने काफी प्यार दिया है. दोनों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है.
मयूरेश क्षेत्रमाडे
वहीं अगर हम बात करें मयूरेश क्षेत्रमाडे तो वो फिल्मी दुनिया से दूर हो चुके है. एक्टिंग के बाद वो बिजनेस में अपना लक आजमाते नजर आए है
स्वप्निल जोशी
अगर स्वप्निल की बात करें तो ये अपनी एक्टिंग को जारी रखा है. देखा जाए तो स्वप्निल एक धारावाहिक में श्रीकृष्ण बने नजर आ रहे है