डेट पर जाने के लिए बेस्ट है निम्रत कौर का ये लुक, ऐसे करें स्टाइल
अगर आप आने वाले कुछ दिनों में डेट पर जाने वाली हैं तो निम्रत कौर के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं. उनका ये लुक डेट या फिर डिनर के लिए बेस्ट है.
बॉडीकॉन में दिखी निमरत
बांद्रा एक रेस्टोरेंट में निम्रत को स्पॉट किया गया, जहाँ उन्होंने लाइट पिंक कलर की पॉलीस्टर बॉडीकॉन ड्रेस में खुद में स्टाइल किया हुआ था. उनकी ये ड्रेस एंकल लेंथ की थी.
कैरी करें छोटा पर्स
अपनी पिंक ड्रेस के साथ निम्रत ने ब्लैक कलर का साइड बैग कैरी किया है. वैसे तो ये दिखने में ठीक लग रहा है लेकिन आप चाहें तो अपनी ड्रेस के कलर से मैच करता कोई बैग कैरी कर सकती हैं.
ड्रेस के साथ बैंगल?
वैसे तो निम्रत ने अपनी ड्रेस के साथ हाथों में बैंगल कैरी किए हैं. आप चाहें तो सेम फैशन फॉलो कर सकती हैं वरना एक हाथ में वॉच भी पहन सकती हैं.
कैमल हील का करें चुनाव
निम्रत ने अपनी ड्रेस एक साथ क्रीम कलर ककी कैमल हील को स्टाइल किया है. आप चाहे तो प्लेटफार्म हील या फिर पॉप हील कैरी कर सकती हैं.
कैसा रखें डेट के लिए हेयर स्टाइल
आप चाहें तो निम्रत की तरह बालों को खुला भी रख सकती हैं. अगर आप बालों से मिडल बन बनाएंगी तो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी। अगर आप बालों को ओपन ही रखें चाहती हैं तो उन्हें वेवी कर्ल लुक दे सकती हैं.