Shrenu Parikh Marriage Pics: शादी के दिन रानियों सी सजीं श्रेनु, दूल्हे का हाथ पकड़कर खूब नाचीं

Shrenu Parikh Wedding Pics: शादियों का सीजन है और इस बार सात फेरों के बंधन में बंध गई हैं टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारेख. जिनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं.

पूजा चौधरी Dec 21, 2023, 18:48 PM IST
1/5

श्रेनु पारेख की शादी

प्री वेडिंग सेलिब्रेशन्स के बाद टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारेख अब शादी के बंधन में भी बंध गई हैं. गुरुवार को अक्षय म्हात्रे संग सात फेरे लेकर उन्होंने सात जन्मों की कसमें भी लीं. अब सोशल मीडिया पर इस कपल ने शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. जो छा गई हैं. इन तस्वीरों में कपल से नजरें हटाना मुश्किल है.

2/5

अक्षय म्हात्रे संग बंधी बंधन में

शादी का दिन सबसे खास होता है लिहाजा इश्कबाज फेम इन दिन पर रानियों सी सजीं. आरेंज और रेड कॉम्बिनेशन का हैवी एम्ब्रोइड्री वाला लहंगा. भारी भरकम यूनिक जड़ाऊ ज्वैलरी में श्रेनु बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनके दूल्हे मियां लाल रंग की खूबसूरत शेरवानी में रॉयल अंदाज में दिखे.

3/5

रानियों की सजी दुल्हन

श्रेनु और अक्षय एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे और अब 2023 में दोनों ने अपने रिश्ते को एक नाम दे दिया. शादी की तस्वीरों में ये कपल एक से बढ़कर एक पोज देता नजर आ रहा है. वहीं खुशी का मौका था और दुल्हन के चेहरे का नूर देखते ही बन रहा था.

4/5

नाचते हुए ली एंट्री

दूल्हे अक्षय की बांहों में बांहे डाल श्रेनु ने जमकर डास किया और स्टेज पर ग्रैंड एंट्री. अब इंडस्ट्री से जुड़े लोग और फैंस इस जोड़े को शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं. शादी से पहले श्रेनु की प्री वेडिंग सेलिब्रेशंस की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थी. हल्दी से लेकर संगीत तक की रस्मों को उन्होंने अलग अंदाज में निभाया.  

5/5

काफी समय से थी रिश्ते में

श्रेनु की उम्र 34 साल है और अक्षय म्हात्रे उनसे 3 साल छोट हैं. घर एक मंदिर शो में शूटिंग के दौरान ही इनका प्यार परवान चढ़ा और जल्द ही ये एक रिश्ते में आ गए. एक अच्छा बॉन्ड शेयर करने के बाद अब दोनों ने परिवार की सहमति से शादी करने का फैसला लिया और रिश्ते पर मुहर लगा दी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link