हेमा मालिनी के दूसरी बीवी बनते ही टूट गई थीं धर्मेंद्र की पहली वाइफ, सालों बाद छलका दर्द, बोलीं- मैं होती तो शादीशुदा आदमी से शादी नहीं करती

Prakash Kaur on Dharmendra Hema Malini Wedding: धर्मेंद्र, प्रकाश कौर और हेमा मालिनी इन तीनों का नाम ऐसा जुड़ा खबरें भी खूब आईं. एक तरफ धर्मेंद्र की दूसरी बीवी हेमा मालिनी हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं तो वहीं पहली वाइफ प्रकाश कौर को लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद है. धर्मेंद्र का दिल हेमा मालिनी के लिए तब धड़का जब वो चार बच्चों के बाप बन चुके थे. लेकिन वो कहते हैं ना, प्यार और उम्र की कोई सीमा नहीं होती. लिहाजा धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा मालिनी को भी अपनी वाइफ बना लिया.

शिप्रा सक्सेना Sep 17, 2024, 16:53 PM IST
1/5

जब हेमा मालिनी बन गई थीं दूसरी बीवी

धर्मेंद्र की दूसरी शादी उनकी पहली बीवी प्रकाश कौर के लिए एक बड़ा झटका थी. वैसे तो प्रकाश हमेशा चुप रहना और कैमरे से दूर रहना ही पसंद करती हैं, लेकिन सालों बाद जब उन्होंने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के रिश्ते पर अपनी जुबान खोली तो उनका दर्द छलका. तो चलिए आपको बताते हैं कि उस वक्त प्रकाश कौर ने क्या-क्या कहा था.

 

2/5

धर्मेंद्र से नहीं खफा

उस वक्त प्रकाश कौर ने कहा था कि उन्हें 'धर्मेंद्र से किसी भी बात की कोई नाराजगी नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक पति के तौर पर वो हमेशा उनके लिए खड़े रहे हैं. प्रकाश कौर ने कहा था कि मैं ना तो ज्यादा पढ़ी लिखी हूं और ना ही ज्यादा खूबसूरत हूं. लेकिन अपने बच्चों की नजरों में दुनिया की सबसे अच्छी मां हूं.'

 

3/5

हेमा के फैसले पर है दुख

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के रिश्ते को लेकर प्रकाश कौर ने कहा था कि 'कोई भी आदमी मेरी जगह हेमा को ही चुनेगा, मेरे पति ने ऐसा किया तो क्या गलत किया. कैसे कोई मेरे पति को वुमेनाइजर कह सकता है. आधी इंडस्ट्री यही कह रही है. सभी हीरो अफेयर कर रहे हैं और दूसरी शादी कर रहे हैं.' इस बातचीत में प्रकाश कौर ने बातों ही बातों में हेमा मालिनी के इस फैसले पर आपत्ति जताई थी.

4/5

मैं हेमा की जगह होती तो ऐसा नहीं करती

प्रकाश कौर ने हेमा मालिनी को लेकर कहा था- 'धर्मेंद्र से शादी करना हेमा मालिनी के लिए भी आसान नहीं था. उन्हें भी अपने परिवार वालों और रिश्तेदारों से नाराजगी झेलनी पड़ी होगी.लेकिन अगर मैं हेमा की जगह होती तो एक शादीशुदा आदमी से कभी शादी नहीं करती. फैसला करने से पहले मैं उनके पहले परिवार और बच्चों के बारे में जरूर सोचती.'

 

5/5

हेमा और धर्मेंद्र

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं- ईशा और आहना. ईशा देओल का तो भरत तख्तानी से तलाक हो चुका है. जबकि आहना पति के साथ अपनी लाइफ फुली एन्जॉय कर रही हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link