किसे-किसे मिलेगी अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी? ऐश्वर्या राय-अभिषेक के तलाक की खबरों के बीच जान लीजिए आप भी

Amitabh Bachchan Property: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस वक्त `कौन बनेगा करोड़पति` शो होस्ट कर रहे हैं. इस शो के जरिए वो रोजाना अपने फैंस से मुलाकात करते हैं और लगातार कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. लेकिन इन दिनों बच्चन परिवार किसी और वजह से भी सुर्खियों में छाया हुआ है जिसकी वजह उनके बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या के रिश्ते में खटास की खबरें है. इन खबरों को तब हवा मिली जब अनंत अंबानी की शादी में ऐश्वर्या परिवार के साथ नहीं बल्कि बाद में बेटी आराध्या संग पोज देने पहुंचीं. जिसके बाद से तलाक की खबरें तेज हैं. इन खबरों के बीच अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी को लेकर फिर से चर्चाएं तेज हो गई हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि बिग बी की प्रॉपर्टी किसे मिलेगी.

शिप्रा सक्सेना Thu, 05 Sep 2024-2:53 pm,
1/5

क्या है अमिताभ बच्चन की विल

ये बात साल 2011 की है. अमिताभ बच्चन ने रेडिफ को इंटरव्यू दिया था जिसमें अपनी प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर खुलासा किया था. बिग बी ने इसी इंटरव्यू में कहा था- 'मैंने एक बात तय कर ली है कि मैं उन दोनों के बीच कोई भी भेदभाव नहीं करूंगा.'

 

2/5

किसे मिलेगी प्रॉपर्टी?

'मेरी मौत के बाद बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता के बीच प्रॉपर्टी का आधा-आधा बंटवारा होगा. इस फैसले में मेरी वाइफ जया भी शामिल हैं. मैंने और जया ने ये बात पहले ही तय कर ली थी कि हमारी प्रॉपर्टी के दो हिस्से होंगे. जो बेटी और बेटे को बराबर दिए जाएंगे.'

 

3/5

खाली हाथ रह जाएंगी ऐश्वर्या?

एक्टर ने आगे कहा था- 'लोग कहते हैं कि बेटियां पराया धन होती हैं, वो अपने पति के घर चली जाती हैं. लेकिन मेरी नजर में हमारी बेटी है और उसके बाद भी वही अधिकार है जो बेटे अभिषेक के पास है. अमिताभ बच्चन के इंटरव्यू से ये भी साफ हो गया कि बहू ऐश्वर्या राय को उनकी प्रॉपर्टी से कुछ भी नहीं मिलेगा.'

 

4/5

कितनी है प्रॉपर्टी

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की प्रॉपर्टी की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जया बच्चन की तरफ से दाखिल हलफनामे के मुताबिक 2022-2023 में जया की नेटवर्थ 1 करोड़, 63 लाख 56 हजार 190 रुपये है.

5/5

अमिताभ बच्चन नेटवर्थ

जबकि अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी 273 करोड़ 74 लाख 96 हजार 590 रुपये है. दोनों की चल संपत्ति 849.11 करोड़ और अचल संपत्ति 729.77 करोड़ है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link