PHOTOS: सारा अली खान के बाद केदारनाथ पहुंचीं नुसरत भरूचा, माथे पर तिलक लगाए भक्ति में हुईं लीन

Nusrat Bharucha Kedarnath Photos: सारा अली खान के बाद एक्ट्रेस नुसरत भरूचा पहली बार केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचीं. नुसरत ने इंस्टाग्राम पर दर्शन करने के बाद कुछ फोटोज शेयर की हैं. कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन दिखीं तो किसी में गाय को चारा खिलाती दिखीं. देखिए फोटोज.

शिप्रा सक्सेना Nov 02, 2024, 20:34 PM IST
1/5

नुसरत पहुंचीं केदारनाथ

नुसरत ने केदारनाथ दर्शन करके कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा- 'केदारनाथ और बद्रीनाथ के मेरे पहले दर्शन.'

2/5

पहना मोटा कोट

फोटोज में नुसरत लाइट कलर का कोट और कई वूलेन कपड़े पहने दिखीं.इसके साथ ही फेस पर गॉगल्स भी लगाया. 

3/5

भक्ति में लीन

नुसरत ने 2002 में टेलीविजन शो 'किट्टी पार्टी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्हें 2006 में 'जय संतोषी मां' से बॉलीवुड में ब्रेक मिला.'कल किसने देखा', 'ताजमहल', 'लव सेक्स और धोखा' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं.

4/5

लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद

इसके बाद नुसरत लव रंजन की दोस्ती पर बेस्ड रोमांटिक कॉमेडी 'प्यार का पंचनामा' में दिखाई दीं. फिल्म में कार्तिक आर्यन, दिव्येंदु शर्मा, रायो एस. बखिरता, सोनाली सहगल और इशिता ने भी थे. इसके अलावा 'आकाश वाणी', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'ड्रीम गर्ल', 'छलांग', 'अजीब दास्तां', 'छोरी', 'हुड़दंग', 'राम सेतु', 'सेल्फी', 'छत्रपति' में भी काम किया.

5/5

इस मूवी में आएंगी नजर

आखिरी बार प्रणय मेश्राम द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर 'अकेली' में दिखीं. उनके पास पाइपलाइन में विशाल फुरिया की हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'छोरी 2' है. 

इनपुट-एजेंसी

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link