ऐश्वर्या राय की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म.. जिसे प्रियंका चोपड़ा ने भी कर दिया था रिजेक्ट, लगा था बड़ा चूना; 23 करोड़ में कमाए थे बस..

Aishwarya Rai Biggest Disaster Film: ऐश्वर्या राय काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हालांकि, वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. ऐश्वर्या राय ने अपने 27 साल के करियर में कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ज्यादातर हिट रहीं. लेकिन 1994 को मिस वर्ल्ड का ताज पहने वाली ऐश्वर्या राय को भी बॉक्स ऑफिस पर कई बार असफलता का सामना करना पड़ा. आज हम आपको उनकी एक ऐसी ही सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने मेकर्स तक का करियर खराब कर दिया था.

वंदना सैनी Wed, 06 Nov 2024-1:13 pm,
1/5

ऐश्वर्या ने दी कई हिट और सुपरहिट फिल्में

1994 को मिस वर्ल्ड का ताज पहने वाली ऐश्वर्या राय ने अपने करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से की थी. उनकी पहली फिल्म 1997 में आई साउथ फिल्म 'इरुवर' थी. इसके बाद उन्होंने उसी साल 'और प्यार हो गया' ms हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखें. ऐश्वर्या राय ने अपने 27 साल के करियर में लगभग 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. जहां उनकी कई फिल्म हिट रहीं तो कुछ को असफलता का सामना भी करना पड़ा. आज हम आपको उनकी एक ऐसी बड़ी फ्लॉप डिजास्टर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. 

2/5

ऐश्वर्या राय की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म

ऐश्वर्या राय ने कई हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ सिनेमा और हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. वे फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. जिनकी फैन फॉलोइंग भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में है. लोग उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के दीवाने हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. लेकिन 18 साल पहले उन्होंने एक ऐसी फिल्म की, जो बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप हो गई. इस फिल्म की असफलता से डायरेक्टर का करियर भी बुरी तरह तहाब हो गया था और कमाई कुछ भी नहीं हुई थी. 

3/5

18 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म

हम यहां 18 साल पहले यानी 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'उमराव जान' की बात कर रहे हैं, जिनमें उनके साथ अभिषेक बच्चन नजर आए थे. ये फिल्म ऑडियंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. इतना ही नहीं, ऐश्वर्या के करियर की पहली ऐसी फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन जे.पी. दत्ता ने किया था. फिल्म में ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ-साथ शबाना आज़मी, सुनील शेट्टी, आयशा जुल्का, दिव्या दत्ता, कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार नजर आए थे. 

4/5

प्रियंका चोपड़ा ने कर दिया था रिजेक्ट

फिल्म 'उमराव जान' में ऐश्वर्या राय बच्चन उमराव जान के किरदार में नजर आई थीं. लेकिन वे इस फिल्म के लिए डायरेक्टर जेपी दत्ता की पहली पसंद नहीं थीं. ऐश्वर्या से पहले उन्होंने फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा को ऑफर दिया था, लेकिन डेट्स न होने की वजह से उन्होंने फिल्म को करने से मना कर दिया था. 2005 में पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में जेपी दत्ता ने बताया कि वे उस समय ऐसे दौर पर थे, जब उन्हें जल्दी फैसला लेना था. उन्होंने कहा कि उन्होंने उमराव जान के किरदार में प्रियंका को ही देखा था.

5/5

मेकर्स को लगा था करोड़ों का चूना

फिल्म 'उमराव जान' बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और सिनेमाघरों में भी दर्शकों की कमी रही. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को बनाने में करीब 23 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, जबकि भारत में इस फिल्म ने सिर्फ 7.42 करोड़ रुपये की थी. वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने कुल 19.52 करोड़ रुपये की ही कमाई की थी. ये फिल्म ऐश्वर्या राय बच्चन के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप मानी जाती है. ये फिल्म 1981 में आई रेखा की 'उमराव जान' का रीमेक थी. इसको प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link