अजय देवगन की वो फिल्म.. जिसने बजट से ज्यादा की थी कमाई, फिर भी हुई FLOP; लगा `महाबकवास` का ठप्पा; IMDb पर भी मिली सबसे खराब रेटिंग
Ajay Devgn Biggest Worst Flop Film: अजय देवगन इस वक्त अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म `सिंघम अगेन` को लेकर सिनेमाघरों में छाए हुए हैं, जो 1 नवंबर को दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने दो दिन के अंदर अच्छी खासी कमाई भी कर ली. फिलहाल, आज हम आपको उनकी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे बॉक्स ऑफिस पर बजट से ज्यादा कमाई तो की, लेकिन बावजूद इसके फिल्म बड़ी फ्लॉप और डिजास्टर साबित हुई. आज भी इस फिल्म को फैंस देखना पसंद नहीं करते.
अजय देवगन की फिल्म
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इस वक्त रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आ रहे हैं. जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर नजर आ रहे हैं. रोहित शेट्टी की ये मल्टीस्टारर फिल्म उनके कॉप यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है. फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने दो दिन में 84 करोड़ की कमाई कर ली है. लेकिन आज हम आपको अजय देवगन की 13 साल पहले आई एक बड़ी बकवास फ्लॉप फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं.
13 पहले रिलीज हुई थी ये बकबास फिल्म
अजय देवगन की ये फिल्म 13 साल पहले रिलीज हुई थी. हालांकि, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट के मुताबिक कलेक्शन कर लिया था, लेकिन बावजूद इसके दर्शकों ने इस फिल्म को देखने के बाद अपना माथा पीट लिया था और आज भी वे इस फिल्म को देखना पसंद नहीं करते. इस फिल्म में भी उनके साथ कई बड़े सितारे नजर आ रहे हैं. फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था. ये फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम था 'रास्कल्स'.
बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पीटी थी फिल्म
इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अर्जुन रामपाल, कंगना रनौत, सतीश कौशिक, अनिल धवन और मुख्तार खान जैसे शानदार कलाकार नजर आए थे. बावजूद इसके ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप रही. ये एक कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन फिल्म थी. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद फिल्म दर्शकों के सामने सिनेमाघरों में अपना कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म की कहानी दो ठगों भगत भोसले (अजय देवगन) और चेतन चौहान (संजय दत्त) के ईद-गिर्द घूमती है. ये दोनों हमेशा एक-दूसरे की प्लानिंग को बिगाड़ने में लगे रहते हैं.
फिल्म को क्रिटिक्स से भी मिले थे नेगेटिव रिव्यू
फिल्म में अर्जुन रामपाल ने विलेन एंथनी गोंजाल्विस का रोल निभाया था. डेविड धवन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट और सुपरहिट फिल्में दी है, लेकिन ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉर फिल्म साबित हुई थी. इतना ही नहीं, फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से भी नेगेटिव रिव्यू ही मिली थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, इस को बनाने में 46 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. हालांकि, फिल्म ने बजट से थोड़ी ज्यादा कमाई की थी. फिल्म ने देशभर में 33.34 करोड़ और दुनियाभर में कुल 51.01 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
IMDb पर भी मिली अब तक की सबसे खराब रेटिंग
भले ही फिल्म ने बजट से ज्यादा कमाई की थी, लेकिन जैसे-तैसे ही अपनी लागत वसूल कर पाई थी. ये तो कुछ भी नहीं है, लेकिन इस फिल्म की IMDb रेटिंग सुनकर आपको हंसी निकल जाएगी. क्योंकि फिल्म को IMDb पर 10 में से सिर्फ 3 रेटिंग मिली है. अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है और देखने की इच्छा रखते हैं, तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं. इसके अलावा, ये फिल्म यूट्यूब पर भी मुफ्त में उपलब्ध है, तो आप वहां जाकर देख सकते हैं. हालांकि, फिल्म में कहीं कहीं अच्छी कॉमेडी और एक्शन देखने को मिल जाएगा.