अक्षय कुमार की साल 2024 की वो फ्लॉप फिल्म, जिसने 100 करोड़ के बजट की कर दी ऐसी की तैसी! अब OTT पर आ रही ये मूवी
बॉलीवुड `सरफिरा` की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है. जो फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी और दर्शकों से चूक गई...उसे अब आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. चलिए बताते हैं `सरफिरा` की ओटीटी रिलीज डेट के बारे में.
अक्षय कुमार की इस साल की फ्लॉप फिल्म
अक्षय कुमार की इस साल की फ्लॉप फिल्म अब ओटीटी पर आने वाले हैं. ये है 'सरफिरा', जिसे मेकर्स ने ओटीटी पर लाने का ऐलान कर दिया है. तमिल हिट सोरारई पोटरु की रीमेक यह फ़िल्म एक ऐसे व्यक्ति की प्रेरक कहानी बताती है जो आम लोगों के लिए हवाई यात्रा को सुलभ बनाने का सपना देखता है. बॉक्स ऑफिस के बाद अब अक्षय की फिल्म ओटीटी पर आ रही है. चलिए बताते हैं कि आखिर कब और कैसे 'सरफिरा' ओटीटी पर देख सकते हैं.
सरफिरा की ओटीटी रिलीज डेट
अक्षय कुमार ने खुद पोस्ट करके 'सरफिरा' की ओटीटी रिलीज डेट के बारे में बताया है. उन्होंने दर्शकों को अपनी फिल्म के वीडियो के साथ ये सरप्राइज दिया. मालूम हो, 'सरफिरा' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई थी. अब देखते हैं कि आखिर ओटीटी पर इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
सरफिरा की कहानी
अक्षय कुमार ने 'सरफिरा' फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'आसमान के सपने देखने के लिए जमीन पर किसी के परमिशन नहीं लगती, कहानी है एक आम आदमी की, जिसका सपना था कि हर आम आदमी के लिए प्लेन का सपना साकार हो सके. दुनिया ने रोकने की हर कोशिश की...उसे सरफिरा भी कहा लेकिन वह नहीं रुका. ये कहानी भी एक 'सरफिरा' की है जिसे आप ओटीटी पर देख सकते हैं.'
कब और कैसे देख सकते हैं सरफिरा
'सरफिरा' को लेकर अक्षय कुमार ने बताया कि फिल्म 11 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. मतलब कि 11 तारीख से दर्शक इसे ओटीटी पर देख सकेंगे.
सरफिरा थी फ्लॉप
अक्षय कुमार और राधिका मदान की फिल्म सिनेमाघरों में 12 जुलाई 2024 को रिलीज हुई थी. sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म ने इंडिया में 29.41 करोड़ रुपये का ग्रोस कलेक्शन किया था तो वर्ल्डवाइड 33.91 करोड़ रुपये कमाए थे. जबकि इस फिल्म का बजट कई रिपोर्ट्स में 100 करोड़ बताया गया है. ऐसे में ये अक्षय की ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी.