आइंस्टीन को किस बात की सनक थी? महान वैज्ञानिक की 5 आदतें, एक तो बड़ी बुरी है

Albert Einstein Daily Habits: दुनिया के कई महान वैज्ञानिकों की तरह अल्बर्ट आइंस्टीन भी काफी अजीब थे. लेकिन उनकी कई अजीब आदतों में भी एक जीनियस की झलक दिखाई देती है.

दीपक वर्मा Wed, 14 Aug 2024-1:05 pm,
1/5

रेगुलर नींद की आदत

आइंस्टीन को नियमित अंतराल पर लेटने की आदत थी. कहते हैं कि एक बार में कहीं ज्यादा न खो जाएं, इसलिए वह आर्मचेयर पर लेटे हुए हाथ में एक चम्मच पकड़े रहते थे, नीचे धातु की एक प्लेट रखी रहती थी. जैसे ही झपकी आती, चम्मच उनके हाथ से गिर जाता और प्लेट से टकराने की आवाज से आइंस्टीन जाग जाते.

2/5

डेली वॉक करते थे आइंस्टीन

आइंस्टीन को रोज वॉक करने की आदत थी. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में काम करते हुए वह डेढ़ मील वॉक करते और फिर वापस लौटते. 

3/5

पाइप पीने की लत

किसी भी तरह का धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है. लेकिन आइंस्टीन किसी चिमनी की तरह पाइप खींचते थे. वह कई बार रास्ते में पड़े सिगरेट के बट्स उठाते और उनमें बची तंबाकू अपने पाइप में भर लेते.

4/5

मोजे न पहनने की सनक

आइंस्टीन और मोजों के लिए उनकी नफरत का जिक्र न हो तो बेमानी होगी. अपनी दूसरी पत्नी एल्सा को लिखी एक चिट्ठी में आइंस्टीन ने कहा कि 'मैंने पाया कि बड़े पैर का अंगूठा हमेशा मोजे में छेद कर देता है. इसलिए मैंने मोजे पहनना बंद कर दिया.'

5/5

खाने में क्या पसंद?

आइंस्टीन जैसे जीनियस को खाने में क्या पसंद था? एक बार उन्होंने मजाक में कहा कि स्पेगेटी पसंद हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link