हादसा ऐसा कि विमान के हो गए तीन टुकड़े, नहीं बची एक की भी जान; 8 Photos में देखें भयावहता

America Aeroplane Crash: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास आसमान में अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान और सेना के हेलिकॉप्टर में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के बाद विमान और हेलिकॉप्टर पोटोमैक नदी में गिर गए. इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए वॉशिंगटन के फायर चीफ ने बताया कि सभी 67 लोगों की घटना में मौत हो गई है.

1/8

रेस्क्यू ऑपरेशन

अमेरिकन एयरलाइंस के एक क्षेत्रीय यात्री जेट के अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकराने की वजह से भीषण हादसा हो गया है. रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पोटोमैक नदी में रेस्क्यी ऑपरेशन जारी है.

2/8

67 लोगों की मौत

अमेरिकन एयरलाइंस के एक क्षेत्रीय यात्री जेट के अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकराने बाद सभी 67 से लोगों के मरने की आशंका है.

3/8

28 शव बरामद

कोलंबिया अग्निशमन प्रमुख जॉन डोनेली ने कहा, 'फिलहाल हमें विश्वास नहीं है कि कोई जीवित बचा होगा.' डोनेली ने कहा कि अब तक नदी से 28 शव बरामद किए जा चुके हैं.

4/8

तीन टुकड़ों में विमान

एपी के रिपोर्ट के मुताबिक ट्रांसपोटेशन सेक्रेटरी ने बताया कि हादसे के बाद अमेरिकी एयरलाइंस का विमान पोटोमैक नदी में तीन टुकड़ों में मिला है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

5/8

60 यात्री और क्रू मेंबर के चार सदस्य थे सवार

अमेरिकन एयरलाइंस ने पुष्टि की कि विमान में 60 यात्री और क्रू मेंबर के चार सदस्य सवार थे. एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण उड़ान पर निकले हेलीकॉप्टर में तीन सैनिक सवार थे. 

6/8

जांच जारी

यू.एस. परिवहन सचिव सीन डफी ने कहा कि हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज दोनों सामान्य उड़ान पैटर्न पर उड़ान भर रहे थे, जो असामान्य नहीं था. पेंटागन ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है.

7/8

पोटोमैक नदी

विमान कंसास से वॉशिंगटन आ रहा था. यह हादसा उस समय हुआ, जब प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड करने जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर उससे टकरा गया. इसके बाद दोनों क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गए.

8/8

2009 का हादसा

अमेरिका में इससे पहले विमान से जुड़ी आखिरी बड़ी दुर्घटना 2009 में हुई थी, जब न्यूयॉर्क राज्य में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से कोलगन एयर की उड़ान में सवार सभी 49 लोगों की मौत हो गई थी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link