अगले हफ्ते शेयर बाजार में आएंगे ये 5 आईपीओ...धांसू कमाई के लिए अभी से कर लें तैयारी
Upcoming IPO News: अगले हफ्ते यानी 20 से 24 नवंबर के बीच शेयर बाजार में पांच आईपीओ आने वाले हैं. इससे यह निवेशकों के लिए काफी व्यस्त हफ्ता रहेगा. दिवाली और बाजार की छुट्टियां पूरी होने के बाद अब निवेशकों का रुझान शेयर बाजार की तरफ से रहेगा. इस दौरान गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया का आईपीओ, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी का आईपीओ, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज का आईपीओ और सबसे प्रतीक्षित आईपीओ टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से-
IREDA IPO का प्राइस बैंड ₹10 के फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर के लिए 30 से 32 रुपये के तय किया गया है. यह आईपीओ 21 नवंबर को खुलकर 23 नवंबर को बंद होगा. इस आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन सोमवार 20 नवंबर को होने वाला है.
गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया का आईपीओ 22 नवंबर को मेंबरशिप के लिए खुलेगा और 24 नवंबर को बंद होगा. रिपोर्ट के अनुसार गांधार ऑयल रिफाइनरी आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन मंगलवार 21 नवंबर को होने वाला है. गंधार ऑयल आईपीओ का प्राइस बैंड 2 के फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर 160 रुपये से 169 रुपये के बीच तय किया गया है.
टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का इस साल निवेशक सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं. 22 नवंबर को खुलने वाला यह आईपीओ 24 नवंबर को बंद हो जाएगा. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 2 रुपये की फेस वैल्यू पर 475 से 500 के बीच तय किया गया है. ग्रे मार्केट में यह शेयर करीब 350 रुपये के प्रीमियम साथ कारोबार कर रहा है.
फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ भी 22 नवंबर को खुलकर 24 नवंबर को बंद हो जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, फेडबैंक आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को 21 नवंबर को आवंटन किया जाएगा. फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ का प्राइस बैंड 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 133 से 140 रुपये के बीच तय किया गया है.
फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ का 5 रुपये की फेस वैल्यू पर प्राइस बैंड 288 से 304 रुपये के बीच तय किया गया है. यह आईपीओ 22 नवंबर को ओपन होकर 24 नवंबर को बंद हो जाएगा. इस आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन 21 नवंबर को ही हो जाएगा.