एक्शन, क्राइम और सस्पेंस से चूर ये 10 फिल्में, सीट से चिपकने को कर देंगी मजबूर, एक तो थिएटर में फ्लॉप होते ही ओटीटी पर बनीं फेवरेट
Netflix Top 10 Movies: दिसंबर आ गया है. अगर आप साल के आखिर के हर दिन कुछ नया देखने का प्लान कर रहे हैं तो ये लिस्ट आपके खूब काम आ सकती हैं. हम आपको नेटफ्लिक्स पर कुछ नई रिलीज फिल्मों के बारे में बताते हैं जो इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टॉप 10 में बनी हुई हैं.
नेटफ्लिक्स टॉप 10 मूवीज लिस्ट
इन फिल्मों में एक्शन से लेकर क्राइम का ऐसा तड़का लगा है कि ये आपके साल के आखिरी महीने को और भी दमदार बना देगा. तो चलिए आपको नेटफ्लिक्स की टॉप 10 मूवीज के बारे में बताते हैं, जो इस वक्त सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं.
आमरण
सिवकार्थिकेयन और साई पल्लवी की फिल्म 'आमरण' इस वक्त नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर सबसे ज्यादा देखी जा रही है. ये फिल्म थिएटर के बाद ओटीटी पर हाल ही में रिलीज हुई है. खास बात है कि ये साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है. इसमें ऐसा एक्शन दिखाया गया है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा.
लकी भास्कर
अगर आप मनी लॉन्ड्रिग जैसी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए 'लकी भास्कर' एक दम परफेक्ट फिल्म है. ये फिल्म मिडिल क्लास बैंकर पर बेस्ड है जो अपनी जॉब से परेशान है. क्योंकि वो गुजारा करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करता है. एक दिन वो जल्दी पैसा कमाने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग शुरू कर देता है जो उसकी लाइफ को उलट पुलट कर देता है. फिल्म में दलकीर सलमान लीड रोल में है. ये फिल्म दूसरे नंबर पर है.
विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 7 दिसंबर को ओटीटी पर आई है. आते ही फिल्म ने तीसरे नंबर पर कब्जा जमा लिया है. फिल्म की कहानी सुहागरात की है. जिसकी रिकॉर्डिंग कही गुम हो जाती है उसके बाद जो होता है वो आपको हंसा-हंसाकर लोट पोट कर देगा.
जिगरा
आलिया भट्ट की 'जिगरा' भले ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. लेकिन ओटीटी पर 6 दिसंबर को रिलीज होते ही ये फिल्म चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. इस फिल्म में आलिया एक्शन अवतार में हैं. जो अपने भाई को बचाने के लिए सबको मारने काटने को तैयार हैं.
सिकंदर का मुकद्दर
अगर आप सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर कुछ देखना चाहते हैं तो आपके लिए हाल ही में रिलीज फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' बेस्ट है. इसमें वो सब कुछ है जो आपको आखिर तक इस सोच में डुबाए रहेगा का आखिर असली गुनहगार कौन है. तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी की ये सीरीज नंबर 5 पर सबसे ज्यादा देखी जा रही है.
देवरा और मेरी
एक्शन और ड्रामा से लबालब जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'देवरा' ओटीटी पर आते ही धूम मचा रही है. फिल्म में सैफ अली खान भी है. ये ओटीटी पर नंबर 6 पर ट्रेंड कर रही है. वहीं, नंबर 7 पर मेरी फिल्म है. ये 6 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज हुई है और आते ही सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई.
दैट क्रिसमस और दो पत्ती
दिसंबर आते ही हर कोई क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारी में जुट गया है. हाल ही में ओटीटी पर हॉलीवुड की एनिमेटेड फैंटेसी कॉमेडी फिल्म 'दैट क्रिसमस' रिलीज हुई है. ये नंबर 8 पर कब्जा जमाए हुए है. इसके अलावा काजोल और कृति सेनन की फिल्म 'दो पत्ती' सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. जो नंबर 9 पर जगह बनाए हुए है.
मेयाझगन
नंबर 10 पर अरविंद स्वामी की फिल्म 'मेयाझगन' है. ये एक तमिल फिल्म है, जिसमें अरविंद स्वामी और कार्ति भूमिका में हैं. अरुल (अरविंद स्वामी) का परिवार एक संपत्ति विवाद के कारण मजबूरी में अपना घर बेच देता है. इसके बाद अरुल और उसकी पूरी फैमिली किसी दूसरे शहर में रहने के लिए शिफ्ट हो जाते हैं. इसके बाद कहानी 2018 में जाती हैं. अरुल अपने कजिन की शादी में वहीं वापस जाता है. फिल्म में इसके बाद जो होता है वो आपको एक मिनट के लिए भी पलक झपकाने नहीं देगा.