Chennai Super Kings: जडेजा नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा CSK का अगला कप्तान! धोनी का है काफी खास
Chennai Super Kings New Captain: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल का अगला सीजन खेलेंगे या नहीं इसको लेकर अभी कुछ तय नहीं है. इन सब के बीच अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने सीएसके के अगले कप्तान को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. रायुडू ने माना कि अब सीएसके की टीम भविष्य की ओर से देखेंगी.
अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) के मुताबिक ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अगले कप्तान बन सकते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पिछले कुछ समय से सीएसके के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं.
अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने बिहाईंडवुड्सटीवी के यूट्यूब चैनल पर दिए बयान में कहा, 'फ्यूचर की बात करें तो मुझे लगता है कि ऋतुराज एक सही विकल्प हो सकते हैं. उसके अंदर कप्तान बनने की काबिलियत है. सीएसके का नया कप्तान ऋतुराज हो सकते हैं. वह टैलेंटेड खिलाड़ी हैं.'
अंबाती रायुडू का मानना है कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के पास चेन्नई टीम की कप्तानी एक दशक से भी अधिक समय तक करने का शानदार मौका है.
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को चीन में होने वाले एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम का कप्तान भी बनाया गया है. अंबाती रायुडू का मानना है कि गायकवाड़ को तीनों फॉर्मेंट में टीम इंडिया का हिस्सा होना चाहिए.
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 1 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 19 रन और टी20 में 16.88 के औसत से 135 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है.