Amit Shah ने संगम में परिवार संग लगाई डुबकी, मंत्रोच्चारण कर संतों ने दिया आशीर्वाद

Amit Shah ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पवित्र संगम में स्नान किया. इस दौरान उनके साथ उनके बेटे जय शाह और पोते भी थे. संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद अमित शाह ने वहां आरती मंगल की. इस दौरान संगम की पूजा भी की. जिस दौरान अमित शाह स्नान और पूजा-आरती कर रहे थे उस दौरान मौके पर उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.

अभिरंजन कुमार Jan 27, 2025, 17:17 PM IST
1/7

प्रयागराज के महाकुंभ में गृह मंत्री अमित शाह ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी में पवित्र डुबकी लगाई. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई संत भी पवित्र स्नान के दौरान गृह मंत्री के साथ थे. संतों ने केंद्रीय मंत्री के ऊपर जल डालकर मंत्रोच्चारण के साथ स्नान करवाया.

2/7

गेरुआ वस्त्र में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद, निरंजनी पीठाधीश्वर कैलाशानंद और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी समेत अन्य संतों के साथ मिलकर संगम में डुबकी लगाई.

3/7

मां गंगा की गोद में आस्था की डुबकी लगाते हुए अमित शाह. महाकुंभ 2025 में पवित्र संगम में स्नान कर श्रद्धा और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक प्रस्तुत किया. अमित शाह गंगा की निर्मल धारा में आस्था के इस महापर्व के साक्षी बनें और गौरवशाली इतिहास व परंपराओं का हिस्सा बनें.

4/7

संगम नगरी प्रयागराज में आज माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पावन 'अक्षयवट' एवं 'सरस्वती कूप' के दर्शन-पूजन किए. इस दौरान उनके साथ उनके बेटे जय शाह समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे. वहीं अमित शाह के दर्शन करते हुए फोटो के साथ सीएम योगी ने आदिवटः समाख्यातः कल्पान्तेऽपि च दृश्यते। शेते विष्णुर्यस्य पत्रे अतोऽयमव्ययः स्मृतः॥ श्लोक के साथ उनका फोटो एक्स हैंडल पर पोस्ट किया.

5/7

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने परिवार, संतों और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ महाकुंभ2025 के दौरान पवित्र त्रिवेणी संगम पर संगम का भावपूर्ण 'आरती' करते हुए. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि आस्था, संस्कृति और भारत के आध्यात्मिक सार का जश्न मनाने का यह दिव्य क्षण है.

6/7

प्रयागराज पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह का स्वागत किया. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि तीर्थराज प्रयाग की पावन धरा पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि तीर्थराज प्रयागराज की पुण्य धरा पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन!

7/7

हर-हर गंगे और हर-हर महादेव के जयकारे के साथ अमित शाह ने कुंभ में डुबकी लगाई. इस दौरान वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link