सालों तक बीवी को धोखा देता रहा ये एक्टर, कई महिलाओं से रहे संबंध, आतंकी हमले में हो चुकी गर्लफ्रेंड की मौत, जेल की हवा खा चुकी वाइफ

This Actor Cheated His Wife Many Times: टीवी के मशहूर एक्टर और `इंडियन आइडल सीजन 1` के कंटेस्टेंट ने ऐसा खुलासा किया है जिसे जानने के बाद उनके फैंस के होश उड़ गए हैं. इस एक्टर सिंगर ने बताया कि वो शादी के कई साल बाद तक बीवी को धोखा देते रहे. जिसकी वजह से उनका रिश्ता बिगड़ गया और आग में घी का काम कई सितारों ने किया. इतना ही नहीं इस एक्टर की वाइफ खुद जेल तक जा चुकी हैं. जानिए ये एक्टर कौन हैं और इन्होंने ऐसे क्या-क्या खुलासे किए कि सब तरफ इनकी चर्चा हो रही है.

शिप्रा सक्सेना Nov 11, 2024, 19:30 PM IST
1/7

कौन हैं ये एक्टर?

ये एक्टर 45 साल के अमित टंडन हैं. अमित टंडन को पॉपुलैरिटी 'इंडियन आइडल सीजन 1' से मिली थी. इस शो के बाद अमित ने एक्टिंग का रुख किया. जिसमें 'कैसा ये प्यार है', 'करम अपना अपना', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'भाभी', 'साथ साथ बनाएंगे एक आशियाना' जैसे कई सीरियल में शामिल हैं. आखिरी बार ये 'कसम तेरे प्यार की' शो में नजर आए थे जो 2018 तक रहा.

2/7

आतंकी हमले में मर गई थी गर्लफ्रेंड

अमित की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी निजी लाइफ के चर्चे काफी रहे. हाल ही में एक्टर सिद्धार्थ कनन के शो में पहुंचे और अपनी बिखरती शादी, अफेयर, धोखा और निजी लाइफ में लगी आग के बारे में बात की. अमित ने सिद्धार्थ से बात करते हुए अपनी पहली गर्लफ्रेंड के बारे में भी बताया जिसका नाम मोनिका था. मोनिका की मौत अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले में हो गई थी जिसके बाद अमित बिखर गए थे.

3/7

दोबारा की वाइफ से शादी

अपनी शादी को लेकर अमित ने बताया कि उन्होंने रूबी जो पेशे से डॉक्टर हैं उन्हें क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सेट पर प्रपोज किया था. दोनों ने साल 2007 में शादी की और 2017 में दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी. यहां तक कि दोनों ने तलाक के लिए भी फाइल कर दिया था. लेकिन साल 2023 में इन दोनों ने दोबारा शादी की और बेटी के साथ खुशहाल जिंदगी अब बिता रहे हैं.

4/7

सालों तक बीवी की आंखों में झोंकी धूल

अमित ने शादी टूटने के पीछे मेच्योरिटी लेवल का ना होने की बात भी कही. इसके साथ ही ये भी कबूला कि उनकी लाइफ में कई सारी लड़कियां आईं लेकिन शादी रूबी से की. लेकिन शादी के बाद उनकी लाइफ में कोई और आया और कई साल तक रूबी को धोखा दिया. जब रूबी को पता चला तो वो बुरी तरह से टूट गई थी. 

5/7

छलके आंसू

बीवी को दिए धोखे को याद करते हुए अमित फूट फूटकर रोए. उन्होंने कहा कि वो अपनी गलती के लिए रूबी से माफी मांगते हैं. जब हम दोनों के बीच परेशानी थी तो कई लोगों ने आग में घी का भी काम किया. लेकिन अब फैसला किया कि लाइफ में वही लोग रहेंगे जो खुशियां दें.

6/7

जेल जा चुकी वाइफ

बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि अमित टंडन की वाइफ रूबी टंडन भी जेल जा चुकी हैं. रूबी पेशे से डर्मेटॉलजिस्ट हैं. इनके क्लाइंट्स बॉलीवुड और टेलीविजन के कई सितारे हैं. जिसमें मौनी रॉय,संजीदा शेख  और इकबाल खान हैं. 

 

7/7

रूबी पर था ये आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूबी पर कुछ सरकारी अधिकारियों ने बदतमीजी करने और उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद उन्हें दुबई की जेल में करीबन 10 महीने तक रहीं. कहा जाता है कि वाइफ को जेल से बाहर निकालने के लिए अमित ने बहुत कोशिश की थी जिसमें वो सफल हुए थे.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link