Shatrughan Sinha की छोड़ी फिल्मों को करके ये एक्टर बना मेगा स्टार, 80 की उम्र में भी महानायक बन कर रहा दिलों पर राज

Movies Rejected by Shatrughan Sinha: 60 और 70 के दशक में जो-जो बड़ी फिल्में शत्रुघ्न सिन्हा ने रिजेक्ट कीं वो सभी अमिताभ बच्चन की झोली में गईं और इन फिल्मों ने उन्हें हिंदी सिनेमा का जय, लाल बादशाहऔर महानायक बना डाला.

पूजा चौधरी Sep 08, 2023, 19:24 PM IST
1/5

अमिताभ के साथ ही हुआ शत्रुघ्न सिन्हा का डेब्यू

साल 1969 जब अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा दोनों ने हिंदी सिनेमा और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. लेकिन आगे बढ़ने का ज्यादा चांस शत्रुघ्न को मिला. कुछ ही फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया था और आलम ये था कि वो बहुत ज्यादा बिजी हो गए थे. नतीजा कुछ फिल्मों को उन्हें रिजेक्ट भी करना पड़ा.  

2/5

बिजी शेड्यूल के चलते छोड़ी थी फिल्में

लेकिन क्या आप जानते हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा की छोड़ी फिल्मों ने ही हिंदी सिनेमा तो एक नया सितारा दिया. वो कोई और नहीं अमिताभ बच्चन ही थे. क्योंकि जिन फिल्मों को शत्रुघ्न ने छोड़ा उन फिल्मों को अमिताभ बच्चन ने लपकने में देर नहीं की. जंजीर, दीवार और शोले इन तीनों ही फिल्मों ने अमिताभ को सुपरस्टार बना दिया.

3/5

अमिताभ ने की हिट फिल्में

वैसे ये फिल्में पहले शत्रुघ्न सिन्हा को ही ऑफर हुई थीं. लेकिन वो इतने बिजी थे कि उन्हें इसकी स्क्रिप्ट पढ़ने तक का समय नहीं था. लिहाजा उन्होंने दूसरी फिल्मों और डेट्स ना होने के कारण तीनों ही फिल्मों को बारी-बारी से रिजेक्ट कर दिया.  

4/5

शोले, दीवार ने बनाया सुपरस्टार

वैसे ये फिल्में पहले शत्रुघ्न सिन्हा को ही ऑफर हुई थीं. लेकिन वो इतने बिजी थे कि उन्हें इसकी स्क्रिप्ट पढ़ने तक का समय नहीं था. लिहाजा उन्होंने दूसरी फिल्मों और डेट्स ना होने के कारण तीनों ही फिल्मों को बारी-बारी से रिजेक्ट कर दिया.  

5/5

हमेशा रहा ईगो क्लैश

इक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया था कि उस वक्त ये होड़ रहती थी कि किसकी फैन फोलोइंग ज्यादा है और कौन किससे ज्यादा बड़ा स्टार है. हालांकि आज भी अमिताभ और शत्रुघ्न के बीच जबरदस्त याराना देखने को मिलता है दोनों ही एक दूसर के काफी करीब है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link