अमिताभ बच्चन की वो वाहियात C ग्रेड फिल्म, जिसने कटवा दी थी नाक, बोल्ड सीन देने वाली एक्ट्रेस बन गईं टॉप हीरोइन, मेकर्स को बेचना पड़ा था सब कुछ
2003 Bollywood Worst Film: आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जो साल 2003 की सबसे बकवास फिल्म है. इस सी ग्रेड फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन ने भी काम किया. वहीं, सलमान खान की हीरोइन, जिनकी गिनती आज टॉप एक्ट्रेसेस में होती है वो भी लीड रोल में थीं. फिल्म रिलीज होते ही ना केवल इन दोनों सितारों के करियर के लिए धब्बा बन गई बल्कि मेकर्स भी बैंकक्रप्ट हो गए थे. जानिए ये फिल्म कौन सी है.
कौन सी है फिल्म?
महानायक अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री में 55 साल हो गए हैं. आज हम आपको बिग बी की इकलौती ऐसी सी ग्रेड फिल्म के बारे में बताएंगे जिसने रिलीज होते ही अमिताभ बच्चन की साख पर सवाल उठा दिए थे. बल्कि फिल्म ने बिग बी की नाक भी कटवा दी थी. साथ ही फिल्म के बाद वो ट्रोलिंग के शिकार हो गए थे. इस फिल्म के बाद बिग बी ने गलती से भी इस तरह की कोई फिल्म नहीं की.
2003 की महाबकवास फिल्म
ये फिल्म साल 2003 में आई 'बूम' है. इस सी ग्रेड फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर, पद्मा लक्ष्मी, मधु और जीनत अमान थीं. साथ ही इस फिल्म से बॉलीवुड में कैटरीना कैफ ने अपना डेब्यू किया था. फिल्म का निर्देशन कैजात गुस्ताद ने किया था. जबकि प्रोड्यूसर जैकी श्रॉफ की वाइफ आयशा श्रॉफ थीं.
कैटरीना ने दिए थे बोल्ड सीन
इस फिल्म में कैटरीना को ऐन वक्त पर साइन किया था. इनके पहले इस फिल्म में मेघना रेड्डी बतौर लीड हीरोइन थीं. फिल्म में बोल्ड सीन्स की भरमार थी. यहां तक कि कैटरीना और गुलशन ग्रोवर के कुछ बोल्ड सीन तो ऐसे थे कि वो इंटरनेट पर उसके स्क्रीनशॉट खूब वायरल हुए थे. फिल्म रिलीज होते ही कैटरीना और गुलशन ग्रोवर को खूब क्रिटिसाइज किया गया था. बात इतनी बढ़ गई थी कि फिल्म से उनके सीन्स को फिर एडिट करना पड़ गया था.
मेकर्स को बेचना पड़ गया था सब कुछ
'बूम' फिल्म की रिलीज होते ही भद्द पिट गई थी. इसे नेगेटिव रिव्यूज मिले. जिसके बाद फिल्म डिजास्टर साबित हुई. कहा जाता है कि इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद आयशा श्रॉफ और जैकी श्रॉफ को काफी नुकसान हुआ था.
IMDb रेटिंग सबसे खराब
बैंक का कर्ज चुकाने के लिए जैकी को घर और घर का फर्नीचर दोनों ही बेचना पड़ गया था. इस बात को टाइगर ने भी अपने इंटरव्यू में एक्सेप्ट किया. साथ ही ये भी कहा था कि फिल्म के फ्लॉप होने का असर पूरे परिवार पर पड़ा. इस फिल्म की IMDb पर रेटिंग भी काफी 2.1 थी जो काफी खराब है. ये मूवी 1 घंटा 40 मिनट की थी.