529 करोड़ के इसी महल जैसे होटल में शादी करेंगे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट, अंदर हैं 49 लग्जरी रूम, 3 रेस्टोरेंट्स; देखें Inside Photos

Anant Aambani Radhika Wedding: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Aambani) अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी को सालों तक यादगार बनाना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले मुकेश अंबानी ने लंदन के स्ट्रोक पार्क होटल को 529 करोड़ में खरीदा था. वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इसी महल जैसे होटल में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे की शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं चलिए आपको इस खूबसूरत से और एक्सपेंसिव होटल की इनसाइड फोटोज दिखाते हैं जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा.

शिप्रा सक्सेना Apr 23, 2024, 14:49 PM IST
1/10

300 एकड़ का मैदान

महल जैसे होटल के चारों तरफ दूर-दूर तक आपको ग्रीनरी दिखाई देगी. Conde Nast Traveller में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस होटल के चारों तरफ फैला ये खाली मैदान करीबन 300 एकड़ का है. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम Stoke Park)

2/10

49 लग्जरी रूम

इस 5 स्टार होटल में 49 लग्जरी रूम, मार्बल बाथरूम और 3 रेस्टोरेंट्स  हैं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम Stoke Park)

3/10

जिम और फिटनेस सेंटर

इतना ही नहीं इस होटल में 400 स्क्वायर फीट जिम और फिटनेस सेंटर भी है.

4/10

इनडोर स्वीमिंग पूल

इस होटल में एक बड़ा सा शानदार इनडोर स्वीमिंग पूल है. देखिए इस स्वीमिंग पूल की फोटो, जो देखने में काफी अट्रैक्टिव लग रहा है.

5/10

सारी सुख सुविधाएं मौजूद

इस महल जैसे होटल में वो सारी सुख सुविधाएं मौजूद हैं. जिम और फिटनेस सेंटर के अलावा इसमें गोल्फ कोर्स की भी सारी व्यवस्था है. 

6/10

बड़ा सा टेनिस कोर्ट

इसके अलावा यहां पर एक बड़ा टेनिस कोर्ट है. जिसमें साल में 5 दिन के लिए बूडल्स चैलेंज नामक टेनिस एग्जीबीशन होती है. ये हर साल विंबलडन चैंपियनशिप से एक हफ्ते पहले आयोजित की जाती है.

7/10

फिल्मों की होती है शूटिंग

इस सुंदर से खूबसूरत और शानदार स्ट्रोक पार्ट एस्टेट में कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है. 

8/10

रॉयल टच

इस होटल के अंदर की ये फोटो देखिए. इस फोटो में इंटीरियर डेकोरेशन से लेकर सभी कुछ रॉयल टच वाला है.

9/10

शानदार नजारा

इस बड़ी ही डाइनिंग टेबल पर कई लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं. वहीं कुर्सी से लेकर पेटिंग और सभी कुछ देखने में काफी शानदार लग रहा है.

10/10

रूम के अंदर का नजारा

अब जरा इस रूम के अंदर की ये फोटो देखिए. जो अपने आप ही इसकी खूबसूरती बयां कर रही है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link