Anant-Radhika Pre-Wedding Bash: दीपिका, करीना ने एलिगेंट लुक से खींचा ध्यान, तो जाह्नवी कपूर-सुहाना खान भी बटोर ले गईं लाइमलाइट

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding Bash Photos: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का तीन दिन का सुपर ग्रैंड प्री-वेडिंग बैश जामनगर में चल रहा है. प्री-वेडिंग बैश के दूसरे दिन भी सितारों ने जमकर रौनक लगाई है. बॉलीवुड-हॉलीवुड सितारों के साथ-साथ दुनियाभर की दिग्गज हस्तियां इस वक्त जामनगर में मौजूद हैं. जहां से कई तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश के दूसरे दिन के सेलेब्स लुक्स भी सामने आ गए हैं. आइए, यहां देखते हैं बॉलीवुड सितारों ने किस तरह रौनक जमाई.

प्राची टंडन Mar 03, 2024, 07:24 AM IST
1/12

अंबानी फैमिली

Anant Radhika Pre Wedding BashAnant Radhika Pre Wedding Bash

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के दोनों बेटे आकाश और अनंत अंबानी इस फोटो में कैमरा के लिए पोज कर रहे हैं. ब्लैक कोट में अनंत, रेड ब्लेजर में आकाश अंबानी हैं. तो वहीं अनंत के बराबर में राधिका मर्चेंट और रेड गाउन में आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता हैं. 

2/12

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

Deepika RanveerDeepika Ranveer

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का रॉयल अंदाज अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग बैश में देखने को मिला है. दीपिका ने गोल्डन कलर का लहंगा-चोली तो ब्लैक-ब्लू गला बंद कोट पहना है.

3/12

करीना कपूर और सैफ अली खान

करीना कपूर और सैफ अली खान के नवाबी अंदाज पर हर किसी की नजर टिक गई है. करीना शिमरी साड़ी तो सैफ नवाबी स्टाइल में बेटे तैमूर के साथ ट्विनिंग करते दिखाई दे रहे हैं. 

 

4/12

करिश्मा कपूर और करीना कपूर

करिश्मा कपूर ने भी अपने स्टाइल से खूब लाइमलाइट बटोरी है. एक्ट्रेस व्हाइट कलर की साड़ी पर कोट कैरी किए दिख रही हैं. साथ ही करीना ने माथा पट्टी से अपना रॉयल लुक कंपलीट किया है.

5/12

सुहाना खान और नव्या नंदा नवेली

इस फोटो में शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ब्लू कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. तो वहीं उनके साथ गोल्डन आउटफिट में नव्या नंदा नवेली का लुक भी देखने लायक है. 

6/12

सारा तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर रेड कलर के लहंगा-चोली में एकदम परी-सी लग रही हैं. सारा तेंदुलकर की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. 

7/12

अर्जुन कपूर

एक्टर अर्जुन कपूर ने ब्लैक पर गोल्डन वर्क वाले आउटफिट में अपना डैशिंग अंदाज दिखाया है. 

8/12

एटली कुमार और प्रिया

जवान फेम डायरेक्टर एटली कुमार ब्लैक आउटफिट में खूब जच रहे हैं. साथ ही एटली की वाइफ प्रिया भी पेस्टल कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

9/12

अक्षय कुमार, अजय दवेगन और अमन देवगन

इस फोटो में अक्षय कुमार, अजय देवगन और उनके भतीजे अमन देवगन तीनों ही ब्लैक सूट में अपना डैशिंग लुक फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं. 

10/12

सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे ने भी अनंत-राधिका प्री वेडिंग बैश में अपना ग्लैमरस लुक दिखाया है. एक्ट्रेस ब्लैक कलर की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं.

11/12

रानी मुखर्जी

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने रेड कलर की सैटिन साड़ी में खूब लाइमलाइट बटोरी है. रानी ने रेड साड़ी के साथ डायमंड नेकलेस कैरी करके अपना लुक पूरा किया है. 

12/12

जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर और शिखर पहाड़िया

जाह्नवी कपूर पिंक कलर की सीक्वन साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. जाह्नवी ने साड़ी के साथ डायमंड चोकर नेकलेस कैरी किया है. एक्ट्रेस इस फोटो में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ पोज करती दिख रही हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link