अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में सारा ने भाई इब्राहिम संग ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में बैठाई ट्विनिंग, पिता सैफ का भी दिखा स्वैग
Sara Ali Khan Pose With Ibrahim Ali Khan and Saif Ali Khan: 1 मार्च से बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग का फंक्शन शुरू हो चुका हैं, जिसका भव्य आयोजन गुजरात के जामनगर में आयोजित किया गया है, जिसमें बॉलीवुड सितारों का आना-जाना लगा है. इसी बीच सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो अपने भाई इब्राहिम अली खान और पिता सैफ अली खान के साथ नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की हैं.
ब्लैक आउटफिट में सारा लगीं गॉर्जियस
![ब्लैक आउटफिट में सारा लगीं गॉर्जियस Sara Ali Khan](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/03/02/2664824-sara-ali-khan-1.jpeg?im=FitAndFill=(1200,900))
हाल ही में सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद खूबसूरत फोटोज शेयर की है, जो अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की हैं. फोटोज में सारा अली खान ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहद ग्लैमरस और गॉर्जियस नजर आ रही हैं. सारा अली ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर टॉप के साथ ब्लैक ट्राउजर और ब्लैक हाई हील्स कैरी किए नजर आ रही हैं.
भाई इब्राहिम संग आई नजर
![भाई इब्राहिम संग आई नजर Sara Ali Khan Brother Ibrahim Ali Khan](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/03/02/2664826-sara-ali-khan-brother-2.jpeg?im=FitAndFill=(1200,900))
शेयर की गई फोटोज में सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ नजर आ रहे हैं. इब्राहिम अली खान व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए व्हाइट शर्ट के साथ व्हाइट कोट और पैंट को चुना, जिसको उन्होंने व्हाइट फॉर्मल शूज से कंप्लीट किया हुआ है. उनका लुक भी काफी शानदार लग रहा है.
इब्राहिम संग सारा ने दिए जमकर पोज
फोटोज में सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ जमकर पोज देती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे को देखकर हंसते नजर आ रहे हैं. सारा अली द्वारा शेयर की गई इन सभी फोटोज को खूब पसंद किया जा रहा है. सारा अली अक्सर ही अपने भाई इब्राहिम अली के साथ अपनी प्यारी और मस्ती भरी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
पिता सैफ संग नजर सारा और इब्राहिम
इतना ही नहीं, शेयर की गई फोटोज में सारा अली खान और इब्राहिम अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं, जिन्होंने भी अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए ब्लैक शर्ट के साथ ब्लैक कोट और पैंट को चुना. इससे पहले दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सारा अपने पिता को सलाम करती नजर आ रही थीं.
सारा अली खान का वर्कफ्रंट
वहीं, अगर साला अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को लास्ट टाइम जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और ‘मेट्रो… इन दिनों’ जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस की इन फिल्मों को लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं.